Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, यात्री इतने दिन मुफ्त में कर सकेंगे सफर
Delhi News: Arvind Kejriwal shows green flag to 150 electric buses, passengers will be able to travel for free for so many days

DTC Electric Buss: केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि इन बसों में यात्री तीन दिन तक फ्री में सफर कर सकेंगे. इन बसों को रखने के लिए मुंडेला कलां और रोहिणी सेक्टर 37 में दो ई-बस डिपो स्थापित किए गए हैं. Delhi News
DTC Electric Buss: Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. केजरीवाल ने उनमें से एक बस में सवार भी की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जनता से आग्रह किया कि‘‘यह आपकी बसें हैं. कृपया इनका ध्यान रखें, इन्हें गंदा न करें.’’ दिल्ली सरकार ने अगले 10 साल में इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त करने के लिए 1,862 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं, जबकि केंद्र ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये दिए हैं. Delhi News
Cannes Video: हाथ हटाती रहीं Deepika KISS करता रहा शख्स, डीपनेक स्ट्रैपी ड्रेस में एक्ट्रेस को देख आउट आफ कंट्रोल हो गया ये इंसान

बता दें कि इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक साल में 2,000 इलेक्ट्रिक बसें लाने का लक्ष्य है. केंद्र से मिली राशि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘‘हम केंद्र के शुक्रगुजार हैं. हम उन्हें इसका श्रेय देते हैं. दिल्ली में काम होना चाहिए.’’केजरीवाल सरकार ने कहा कि इन बसों में यात्री तीन दिन तक फ्री में सफर कर सकेंगे. इन बसों को रखने के लिए मुंडेला कलां और रोहिणी सेक्टर 37 में दो ई-बस डिपो स्थापित किए गए हैं. Delhi News
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दे दिखाई दी थी. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत है. इससे प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा. अधिकारियों और डीटीसी के Crew कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वो इस दौरान पैसेंजर्स को टिकट लेने के लिए न कहें. अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है. Delhi News
यह मील का पत्थर साबित होगा
बसों के शुभारंभ के दौरान, अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज, दिल्ली को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस मिल गई है और यह विभिन्न पहलुओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। सबसे पहले, यह दिल्ली में परिवहन क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है. आने वाले सालों में ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में बसों के पुराने बेड़े की जगह लेंगी।” उन्होंने आगे कहा, ”दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है। आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक AC बसें चलना शुरु हो गई हैं। मैंने भी बस में बैठकर सफ़र किया, इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफ़र ज़रुर करें।#IrideEbus pic.twitter.com/NGWByo6uIJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 24, 2022
चार्ज होने में इतना समय लगेगा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन बसों की खूबियां बताईं। उन्होंने बताया कि ये बसें एक से डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाएंगी। जबकि सिंगल चार्ज में ये बसें 120 किलोमीटर की रेंज देंगी। दिल्ली सरकार के मुताबिक अप्रैल तक 300 इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी। इतना ही नहीं, आने वाले वर्षों में दिल्ली में करीब 2000 ऐसी बसें चलाने की योजना है. Delhi News
Shahrukh Khan ने दिया अपनी पत्नी Gauri Khan को धोखा, काजोल के साथ बिस्तर में पकड़े गए ?
