सिंगरौली 10 जुलाई। केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग ने 2024-25 का संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय सीडब्ल्यूएस जयंत के कुल 41 छात्र-छात्राओं ने शिरकत किया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय जयंत के छात्र-छात्राओं ने 10 गोल्ड, 13 रजत और 15 कांस्य पदक पर कब्जा जमाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
केंद्रीय विद्यालय सीडब्ल्यूएस जयंत के प्राचार्य मुकेश सिंह भदौरिया ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग ने 6-7 एवं 8 जुलाई को संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में किया गया । जिसमें केंद्रीय विद्यालय सीडब्ल्यूएस जयंत के 41 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि यह गर्व का विषय है कि कुल 41 छात्र-छात्राओं में से हर एक ने गोल्ड, सिल्वर या कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय जयंत की यू-17 बालक वर्ग की कबड्डी टीम पूरे संभाग में प्रथम स्थान पर रही। दूसरी तरफ यू-17 आयु वर्ग में बालिकाओं की खो-खो की टीम द्वितीय स्थान पर रही तथा 14 आयु वर्ष में बालकों ने फुटबॉल में अपना तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार योग में भी विद्यालय का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जिसमें कुमारी आकृति ने द्वितीय स्थान हासिल किया ।
विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनके शानदार जीत पर बधाई देते हुए राजेश पाल शारीरिक शिक्षक, वाहित हुसैन कोच एवं कुसुम वैश्य योग शिक्षिका का उनके सराहनीय प्रयास के लिए आभार जताया है। प्राचार्य ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय सीडब्ल्यूएस जयंत के लिए यह गर्व का विषय है कि संभाग के कुल 50 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय सीडब्ल्यूएस जयंत के कुल 41 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सब ने गोल्ड, सिल्वर या कांस्य पदक हासिल किया है।