सिंगरौली। शहर में संचालित स्पा सेंटर कभी हत्या तो कभी विदेशी लड़कियों को लेकर सुर्खियों में रहा हैं। अब एक बार फिर डीएव्ही रोड़ स्थित एक स्पा में संचालित इस पर केंद्र के संचालक को कोतवाली पुलिस कई घंटो तक बैठाई रही। पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है या नहीं यह रहस्य बना हुआ है। लेकिन चर्चा है कि पुलिस मामले को दबाने के लिए बड़ी डील में सौदेबाजी कर रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एक स्पा सेंटर में एक युवक थाई मसाज के लिए पहुंचा था। मसाज के दौरान युवक के साथ विवाद हो गया, इसके बाद कोतवाली पुलिस स्पा सेंटर पहुंच गई थी। फिर मामले को शांत करवाया गया। आज सुबह स्पा सेंटर संचालक को कोतवाली पुलिस पूछताछ के लिए बुलाई । कई घंटे तक संचालक को पहले कोतवाली में बैठा रखा गया और बातचीत होती रही। चर्चा है कि संभवत बातचीत में समाधान देर शाम तक नहीं हुआ नतीजा रात के अंधेरे में महिला थाने के पीछे कई घंटे तक पुलिस स्पा संचालक पर अपराध दर्ज करने का दबाव बनातीं रहीं। वहीं स्पा सेंटर संचालक को कोतवाली में तलब करने के बाद अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर कोतवाली पुलिस स्पा सेंटर संचालक को किस वजह से घंटों तक थाने में बैठाई रही, पुलिस और संचालक के बीच क्या बातचीत हुई अभी भी रहस्य बरकरार है। सूत्रों की माने तो पुलिस अब मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस कवायद कर रही है।
महिला थाने के पीछे अंधेरे में सौंदेवाजी
सूत्रों की माने तो स्पा सेंटर में कई ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही थी जो कानून अपराध है। पुलिस ने इस स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों को रंगे हाथों पकड़ लिया था। चर्चा है दोपहर 12 बजे से लेकर रात 7 बजे तक डील होती रही। स्पा सेंटर संचालक को बचाने और अपराध दर्ज नहीं करने के लिए सौदेबाजी होती रही। हालांकि डील किसी नतीजे पर पहुंची या नहीं रहस्य बरकरार है। लेकिन इस मामले को लेकर ना तो पुलिस और न ही स्पा संचालक कुछ बोलने को तैयार है। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह टेलिफोनिक संपर्क किया गया तो उन्होंने पूर्व की तरफ फोन नहीं उठाया।