Kumbh special train : सरकार 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ मेला की तैयारियो में लगा हुआ है। भारतीय रेलवे महाकुंभ के दौरान 13,324 ट्रेन चलाने की तैयारी की है। छह चरणों में लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। यहां से 2325 मेला स्पेशल ट्रेनें तमाम रूटों पर चलाई जाएंगी, जबकि 809 ट्रेनें देश के विभिन्न स्थानों से यहां पहुंचेंगी। वहीं प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया।
रेलवे लंबी दूरी की महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन एक जनवरी से शुरू करेगा। 11 जनवरी तक 60 महाकुंभ स्पेशल चलाने की तैयारी है। वहीं, जनवरी में लंबी दूरी की 254 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे ने कुंभ में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
रेल प्रशासन ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक सीएसएमटी, पुणे-मऊ और नागपुर-दानापुर के बीच 34 फेरे विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। ये ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। वहीं 17 से 27 जनवरी के मध्य लंबी दूरी की 194 मेला स्पेशल प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशन के रास्ते चलेंगी। छह से दस फरवरी के बीच 84, 15-24 फरवरी के दौरान 170 और 27 से पांच मार्च के बीच 42 ट्रेन चलेंगी। इसके अलावा प्रमुख स्नान पर्व के दिन लंबी दूरी की 80 ट्रेनें चलाने की योजना है। Kumbh special train
प्रयागराज जंक्शन और छिवकी स्टेशन में चलेगी ट्रेन ( Kumbh special train )
17 से 27 जनवरी के मध्य लंबी दूरी की 194 मेला स्पेशल प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशन के रास्ते चलेंगी। छह से दस फरवरी के बीच 84, 15-24 फरवरी के दौरान 170 और 27 से पांच मार्च के बीच 42 ट्रेन चलेंगी। इसके अलावा प्रमुख स्नान पर्व के दिन लंबी दूरी की 80 ट्रेनें चलाने की योजना है।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – मऊ कुंभ मेला विशेष
- ट्रेन 01033 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 और 26 फरवरी को 11:30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।
- ट्रेन 01034 कुंभ मेला विशेष- 10, 18, 23, 26 जनवरी, 06, 23 और 27 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
पुणे – मऊ कुंभ मेला विशेष ( Kumbh special train )
- ट्रेन 01455 कुंभ मेला विशेष- 08, 16, 24 जनवरी, 06, 08 और 21 फरवरी को पुणे से 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।
- ट्रेन 01456 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 25 जनवरी, 07, 09 और 22 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे पुणे पहुंचेगी।
नागपुर – दानापुर कुंभ मेला विशेष
- ट्रेन 01217 कुंभ मेला विशेष- दिनांक 26 जनवरी, 05, 09 और 23 फरवरी को नागपुर से सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- ट्रेन 01218 कुंभ मेला विशेष- 27 जनवरी, 06, 10 और 24 फरवरी को दानापुर से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
अजमेर उर्स के लिए भोपाल से स्पेशल ट्रेनें शुरू ( Kumbh special train )
अजमेर शरीफ में आयोजित होने वाले उर्स के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में से आठ ट्रेन भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।
हजरत साहिब नांदेड़ से अजमेर
ट्रेन 07187/07188 हजरत साहिब नांदेड़-अजमेर-हजरत साहिब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन दो जनवरी और नौ जनवरी को क्रमशः नांदेड़ से अजमेर और अजमेर से नांदेड़ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।
तिरुपति से अजमेर ( Kumbh special train )
ट्रेन 07734/07735 तिरुपति-अजमेर-तिरुपति स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी और दस जनवरी को क्रमशः तिरुपति से अजमेर और अजमेर से तिरुपति के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी।
तिरुपति से मदार
ट्रेन 07119/07120 तिरुपति-मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन दो जनवरी और नौ जनवरी को क्रमशः तिरुपति से मदार और मदार से तिरुपति के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।
काचीगुड़ा से अजमेर
ट्रेन 07732/07733 काचीगुड़ा-अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी और आठ जनवरी को क्रमशः काचीगुड़ा से अजमेर और अजमेर से काचीगुड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।