Singrauli News : चितरंगी : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चितरंगी थाना परिसर में एसडीओपी आशीष जैन एवं टीआई शेषमणि पटेल के साथ पुलिस कर्मियों ने कई पौधें लगाएं। वहीं इन पौधों को पेड़ बनाने तक सुरक्षा की जिम्मेदारी लिया।
बता दें कि पीएम मोदी के आह्वान पर मध्यप्रदेश के हर जिलों में साढ़े पांच कड़ोर पेड़ लगाया जाना है इसी को देखते हुए सिंगरौली जिले की चितरंगी तहसील के थाना परिसर में एसडीओपी आशीष जैन एवं टीआई शेषमणि पटेल के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाया गया। पौधारोपण के दौरान एस आई राम मिलन तिवारी, एसआई बीपी कोल, ए एस आई आर डी वर्मा, मोहन पनाड़िया प्र आरक्षक, लक्ष्मी कांत मिश्रा आरक्षक, भैया लाल यादव आरक्षक, मुकेश पांडेय समेत थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। साथ ही सभी ने पौधारोपण कर पौधों को बड़ा करने और पेड़ बनने तक उनका पुरा ध्यान रखने की शपथ भी ली है। Snigrauli News