plane crash in rewa : रीवा के चोरहटा इलाके (Chorhata area of Rewa ) के उमरी गांव में गुरुवार की रात्रि तकरीबन 11:40 बजे निजी प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन मंदिर की गुंबद और बिजली के तार से टकरा गया. जिससे प्लेन क्रैश हो गया ( The plane crashed ) इस घटना में जहां पायलट की मौत हो गई. वही प्रशिक्षु घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए संजय गांधी चिकित्सालय रीवा ( Sanjay Gandhi Hospital Rewa ) में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि यह घटना कोहरे के चलते घटित हुई है.
बताया जाता है कि जब घटना की खबर रीवा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो एक पल के लिए खलबली रीवा शहर में मच गई. तत्काल मौके पर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प डीआईजी नवनीत भसीन ( Rewa Collector Manoj Pushpa DIG Navneet Bhasin ) घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी से विधिवत अवगत हुए. कहा जा रहा है कि यह घटना ज्यादा कोहरा होने के चलते पायलट को मंदिर का गुंबद नहीं दिखा और प्लेन मंदिर से जाकर टकरा गया है. plane crash in rewa
बताया जाता है कि इस घटना में पायलट विमल कुमार निवासी जयपुर की मौत हो गई है. वही प्रशिक्षु सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका उपचार संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में चल रहा है. बताया जाता है कि उमरी में हवाई अड्डे में पलटन कंपनी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण दे रहा था प्रशिक्षण देने के दौरान ही यह घटना घटित हुई है. plane crash in rewa
जिस समय मंदिर से प्लेन टकराया है उस समय भीषण ( The plane hit the temple at that time ) धमाका हुआ है और प्लेन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस मंजर को सुन आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था. जहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. plane crash in rewa