Singrauli News सिंगरौली : जिले में बोरबेल में एक तीन साल की बच्ची गिर गई. यह बोरवेल करीब 20
5 फीट गहरा है. यह घटना बरगवां थाने के कसर गांव की है. मौके पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना के बाद पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। आसपास के गांव वालों को घटना की जानकारी लगी तो सब मौके पर पहुंचे जाने से पटना स्थल पर काफी भीड़ नजर आई।
बताया जा रहा है कि जिस बोरबेल में बच्ची गिरी है वो घर से करीब 100 मीटर दूर है। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने तीन जेसीबी से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कर दी है. स्थानीय लोग भी ऊपर से फैन चलाकर उसे हवा देने की और ऑक्सीजन जैसी देने की फिलहाल व्यवस्था कर रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, ढाई साल की बच्ची का नाम सोनिया साहू पिता पिंटू साहू उम्र 3 साल का घर से कुछ दूरी पर बोरवेल पिछले साल खोदा गया था लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से उसमें मोटर नहीं डाला गया। इसके बाद से बोर में मिट्टी डाल कर भर गया लेकिन बारिश के दिनों में मिट्टी दबाने से बोर में 20 से 25 फीट का गड्ढा बन गया। हादशा के बाद वहीं प्रशासन को पहुंचा दिया गया है और हम उसको सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी निवेदिता गुप्ता सहित बरगवां पुलिस मौजूद है Singrauli News
बच्ची का था आज जन्मदिन
बताया जा रहा है कि जो बच्चे बोर में गिरी है आज उसका जन्मदिन था अब परिवार वाले उसका जन्मदिन मानने वाले थे। लेकिन साम करीब 4:00 बजे खेलने के दौरान बच्चे बोरवेल में जा गिरी। हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है।