Sonia Gandhi sought permission to go home for medicine during interrogation नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की और गांधी के अनुरोध पर पूछताछ सत्र समाप्त कर दिया गया क्योंकि वह कोविड-19 से उबर रही हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।Sonia Gandhi
Sonia Gandhi sought permission to go home for medicine during interrogation कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने आज पूछताछ की। ईडी के सूत्रों ने बताया कि ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान दो डॉक्टरों और एक एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा था। सोनिया से ईडी की पूछताछ 2 घंटे 20 मिनट तक चली। इस दौरान प्रियंका गांधी को ईडी कार्यालय में रहने की अनुमति थी। जो पूछताछ के दौरान दो बार सोनिया से मिलने गईं। ईडी ने सोनिया से दो दर्जन से अधिक सवाल पूछे। जिसके बाद सोनिया ने ईडी से दवा के लिए उन्हें घर जाने के लिए कहा जिसकी ईडी ने अनुमति दी।Sonia Gandhi
गांधी (75) ‘जेड प्लस’ सुरक्षा घेरे के बीच दोपहर के समय मध्य दिल्ली में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंची थीं। सूत्रों ने कहा कि समन के सत्यापन और उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर जैसी कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पूछताछ शुरू हुई।Sonia Gandhi
सूत्रों ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जाने देने का अनुरोध किया, जिसे मान लिया गया।यह जांच कांग्रेस से जुड़ी ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के पास नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का मालिकाना हक है।Sonia Gandhi