Spa Centers : सिंगरौली : जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलौंजी में संचालित एक स्पा सेंटर के मैनेजर की देर रात सिर पर तवा से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या का आरोप स्पा सेंटर के ही एक अन्य शाखा में पदस्थ मैनेजर पर लगा है। पुलिस को हंड्रेड डायल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई हैं। जहां मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस पड़ताल में जुटी है। पुलिस सूत्रों की माने तो स्पा सेंटर में कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ हैं। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की हैं।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात तकरीबन पौने तीन बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलौजी में संचालित अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि मृतक का नाम सिकंदर रविदास है, जो बिहार के गया जिले का रहने वाला है। मृतक अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर विंध्यनगर रोड का मैनेजर था। पुलिस सूत्रों की माने तो स्पा सेंटर में की संदिग्ध सामग्री मिली है। बताया जा रहा है कि इस घटना का आरोपी बिलौंजी के स्पा सेंटर मैनेजर शिवम मिश्रा है। Spa Centers
घटना के बाद से आरोपी फरार है। केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो कार्रवाई के दौरान दोनों ही स्पा पार्लर से कथित रूप से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए. इनमें यूज किए गए कंडोम (Condom) और उनके कई पैकेट भी बरामद हुए. Spa Centers
आरोपी उखाड़ ले गए सीसीटीवी
घटना के बाद आरोपी मौके पर लगे सीसीटीवी के रिकॉर्डर को भी साथ उखाड़ कर ले गया है। बताया जा रहा है कि शिवम मिश्रा विंध्यनगर रोड स्पा सेंटर पर देर रात गाली-गलौज कर रहा था। लोगों ने इसकी सूचना स्पा मालिक को दी तो मालिक ने सिकंदर रवि दास स्पा सेंटर मैनेजर को कॉल कर विवाद को खत्म करने के लिए भेजा। लेकिन शिवम और सिकंदर रवि दास बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा की शिवम ने तवे से मार-मारकर सिकंदर रवि दास की जान ले ली। Spa Centers
स्पा सेंटर में मिले कई आपत्तिजनक सामान
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को स्पा सेंटर में कोई आपत्तिजनक सामान मिला है। हालांकि पुलिस ने कौन-कौन से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। बताया गया कि शिवम मिश्रा और मृतक सिकंदर रविदास के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। शिवम मिश्रा विंध्यनगर रोड स्पा सेंटर में अपना ट्रांसफर कराना चाहता था। शिवम मानना था कि विंध्यनगर स्पा सेंटर ज्यादा चलता है। इसी को लेकर दोनों मैनेजर के बीच विवाद होते थे। Spa Centers
इनका कहना है
अंजलि स्पा सेंटर में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली जहां पुलिस को मौके पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, पुलिस इस हत्याकांड के कई एंगलों से जांच कर रही है, जल्द ही इसका खुलासा होगा।
निवेदिता गुप्ता, एसपी- सिंगरौली