PM Jan Aushadhi Kendra apply online नई दिल्ली : आज के बढ़ती मेहगाई से जूझ रहे,हमारे देश में ऐसे कई नागरिक हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिनके पास ज्यादा इनकम नहीं है जिसके कारण वे महंगी दवाएं नहीं खरीद सकते। जिसकी वजह से हार मान जाते है पर अब ऐसा नहीं होगा क्योकी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री जन जागरूकता केंद्र का विस्तार कर रही है। इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध हैं। जिसे हर कम आय के व्यक्ति ले सकता है वही यदि आप भी अपना खुद का बिजनेस (बिजनेस आइडिया) शुरू करना चाहते हैं तो आप पीएम जन औषधि केंद्र खोलने (पीएम जन औषधि केंद्र कैसे खोलें) के बारे में सोच सकते हैं। केंद्र सरकार लोगों को जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन योधि केंद्र (प्रधानमंत्री जन योधि केंद्र) खोलने की भी अनुमति प्रदान कर रही है। यह एक अच्छा तरीका हो सकता है, कुछ करने का।
वही भारत सरकार की इस योजना के तहत कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषध केंद्र योजना खोल सकता है और इससे लाभ भी अच्छी इनकम के साथ कमा सकता है। आइए जानते हैं क्या है प्रधानमंत्री जन मोचाधि खोलने की प्रक्रिया और इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। जन औषधि सेंटर खोलने के लिए डी फार्मा या बी फार्मा सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। सार्वजनिक औषधीय केंद्र खोलने की प्रक्रिया काफी सरल रखी गई है। हालाँकि, इन्हें खोलने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कुछ नियमों और शर्तों का पालन करना होगा। PM
सरकार केवल उन्हीं को केंद्र खोलने की इजाजत देती है जिनके पास डी फार्मा या बी फार्मा सर्टिफिकेट है। साथ ही जना मेडिका सेंटर खोलने के लिए आपके पास 120 वर्ग फुट की पर्याप्त जगह होनी चाहिए। जिस पर आप अपना औषधीय केंद्र खोल बिना किसी दिक्कत केखोल सकते हैं. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए तीन प्रकार की कैटेगरी यानी श्रेणियां निर्धारित की गई हैं. पहली डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशन, दूसरी कैटैगिरी में ट्रस्ट, नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन (NGO), निजी अस्पताल, सोसायटी सेल्फ हेल्फ ग्रुप तो तीसरी कैटेगिरी में राज्य सरकार की ओर से नामित की गई एजेंसियों को जगह दी गई है। PM
मात्र 5000 रुपये में करें आवेदन
सरकार ने आम जान को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. भारत में इस समय करीब 11 हजार से भी ज्यादा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र मौजूद है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अप्लाई यानी आवेदन (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra apply online) करने के लिए एक फॉर्म भर के जमा करना होता है जिसकी फीस मात्र 5000 रुपये होती है.पहली कैटेगिरी के तहत कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, अगर आप इन तीनों में से किसी भी कैटेगिरी में शामिल हैं तो ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। आप इस लिंक https://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx पर जाकर ऑनलाइन ही फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। PM