UPSC Final Result 2021 Topper : पिता मजदूर,मां ने बकरी-भैंस पालकर पढ़ाया,अब बेटे ने पास की UPSC परीक्षा
UPSC Final Result 2021 Topper: Father laborer, mother taught by rearing goat and buffalo, now son passed UPSC exam

UPSC Final Result 2021 Topper : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जा चुका है. इस बार लड़कियों की लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार मजदूर पिता के बेटे मुजफ्फरपुर के विशाल कुमार ने भी सफलता प्राप्त की है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मकसूदपुर गांव के रहने वाले विशाल ने अपने पहले ही प्रयास में 484वीं रैंक प्राप्त की है. UPSC
विशाल के पिता मजदूरी करते थे. उनकी मौत हो चुकी है. पिता का सिर से साया उठा तो विशाल और उनके भाई का लालन-पालन करने के लिए मां रीना देवी ने काफी संघर्ष किया. बकरी और भैंस पालना शुरू किया. इसे से परिवार का खर्च चलता था और बेटों की पढ़ाई भी. UPSC
Also Read – KGF 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर रॉकी भाई का जलवा बरकरार, हर दिन बढ़ रही कमाई,अमिताभ,अजय देवगन व टाइगर श्राफ फुस्स

मुजफ्फरपुर. कहते हैं कि कुछ करने का जज्बा हो तो हर राह आसान हो जाती है। बस इरादों में दम होनी चाहिए फिर आपकी कमजोरी भी आपकी ताकत बन जाती है। आपके हौंसलों के आगे हर मुश्किल राह आसान हो जाती है. इंसान के इरादे और हौंसले ही उसकी ताकत होती है अगर दुनियां से कुछ अलग करने की इच्छा हो तो अपाको अपने सपनो को खुली आंखों से देखने की जरूरत है.
बता दे की गुदड़ी के लाल विशाल कुमार ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. मजदूर पिता के बेटे विशाल कुमार ने देश की सबसे प्रतिष्ठित UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड स्थित मकसूदपुर गांव के रहनेवाले विशाल ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 484वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है. पिछले साल के टॉपर शुभम बिहार के थे. बिहार का रिजल्ट हमेशा अच्छा आता रहा है. वहीं यूपी की बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा इस बार की टॉपर रही. UPSC
यहां यह बता दें कि विशाल के पिता मजदूरी करते थे हलाकि अब उनकी मौत हो चुकी है. पिता का सिर से साया उठा तो पूरा परिवार सदमे में आ गया. घर के मुखिया की औत के बाद विशाल और उनके भाई का लालन-पालन करने के लिए मां रीना देवी ने काफी संघर्ष किया. बकरी और भैंस पालना शुरू किया. इसे से परिवार का खर्च चलता था और बेटों की पढ़ाई भी. मां ने अपने बेटे को कभी अहसास नहीं होने दिया कि उसके पिता नही हैं. UPSC
Also Read – Ambani, Aishwarya के प्यार में हो गए थे गिरफ्तार! दीवानगी इस कदर की हर हाल में पाना चाहते थे एक्ट्रेस को, इस वजह से नहीं हो पाई शादी

मां ने जब अपने बेटे की इस कामयाबी को सुना तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं, यह खबर जैसे ही मुजफ्फरपुर में पहुंची दो रीना देवी के घर जान पहचान वालों सहित रिश्तेदार घर पहुँचे और बेटे की इस कामयाबी की बधाई और शुभकामनाएं दी.रीना देवी का कहना है कि मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है जिसके कारण आज उसे ये सफलता मिल सकी है.
बचपन से ही मेधावी रहा है विशाल
विशाल की मां बताती हैं कि विशाल बचपन से ही पढ़ाई लिखाई अब्बल रहा है. उसने मैट्रिक की परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. वहीं, विशाल के छोटे भाई राहुल बताते हैं कि उनके बड़े भाई विशाल ने काफी संघर्ष करके इस मुकाम को पाया है. पैसे की कमी की वजह से उन्होंने कई जॉब किया, वहीं उन्होंने अभयानंद सर के सुपर 30 में पढ़ाई की. UPSC
ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर
पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
Also Read – Navya Naveli Nanda Love Life : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या पति को छोड़ इस एक्टर को कर रही डेट? अफेयर की चर्चा के बीच ऐसे साथ दिखे दोनों
