CM Mohan Yaadav : सिंगरौली 31 मई। सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने अल्प प्रवास पर प्राइवेट हेलिकॉप्टर से सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहां विधायक द्वय रामनिवास शाह एवं राजेंद्र मेश्राम के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, जिला मंत्री ध्रुव सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।मुख्यमंत्री हवाई पट्टी के प्रशासनिक भवन में समस्त कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से भेट की तथा उनसे अन्य चर्चायें की। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सिंगरौली हमारी सरकार के केंद्रबिंदु में है तथा सरकार सिंगरौली के चहुंमुखी विकास के लिये प्रतिबद्ध है। आचार संहिता की समाप्ति के बाद सिंगरौली में की नई विकास योजनाओं पर काम होगा तथा जल्दी ही सिंगरौली हवाई पट्टी से नियमित उड़ान प्रारंभ होगी।
सरकार सिंगरौली के लिये रेल तथा हाइवे कनेक्टिविटी के लिये भी गंभीरता से काम कर रही है तथा शीघ्र यहां की सारी समस्याएं दूर की जायेंगी। मुख्यमंत्री अपने अल्प प्रवास के बाद प्राइवेट हेलीकाप्टर द्वारा दुद्धी सोनभद्र की चुनावी सभा को संबोधित करने प्रस्थान कर गये । सिंगरौली हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले मुख्य लोगों में पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, प्रेमवती खैरवार, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, लोकसभा सह संयोजक नरेश शाह, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, राजकुमार दुबे, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला मंत्री ध्रुव सिंह, विनोद चौबे, मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र गर्ग, भारतेन्दु पाण्डेय, कृष्ण कुमार कुशवाहा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। CM