राजनीति
Hemant Soren News आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत ने कहा Chief Minister खुद कोर्ट में हाजिर हो
Hemant Soren News : In the case of violation of the code of conduct, the court said, the Chief Minister himself should appear in the court

Hemant Soren News : रांची, 28 जून – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए की विशेष न्यायाधीश अनामिका किस्कू की अदालत में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मुख्यमंत्री के आवेदन को दरकिनार करते हुए उन्हें अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होने की छूट नहीं दी है. अब आचार संहिता मामले में मुख्यमंत्री को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना पड़ेगा. Hemant Soren
पिछली सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अदालत में 205 की पिटीशन दाखिल कर पेशी से छूट दिए जाने की गुहार लगाई थी. इसपर कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुना दिया है. Hemant Soren
Also Read – Bedroom Secret: 26 साल छोटी पत्नी संग मिलिंद सोमन ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स, बोले- सेक्स में कौन ज्यादा फिट…

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान के दिन छह मई 2019 को बूथ नंबर 388 (संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू) में हेमंत सोरेन पत्नी के साथ मतदान करने गए थे. हेमंत सोरेन अपने गले में पार्टी का कपड़ा लटकाए हुए मतदान स्थल पर पहुंचे थे. Hemant Soren
इस मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने अरगोड़ा थाना में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा (कांड संख्या 149/2019) के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. Hemant Soren