MP Sadhvi Pragya Singh के ट्वीट से मचा हड़कंप, बोली सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं
MP Sadhvi Pragya Singh's tweet created a stir, said, if telling the truth is a rebellion then understand that we are also rebels

MP Sadhvi Pragya Singh : भाजपा द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बनाई गई संभागवार चयन समिति में भोपाल संभाग से स्थानीय सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का (MP Sadhvi Pragya Singh) नाम गायब होने से सियासत गरमा गईं है इसके कई मायने निकाले जा रहें है.
MP Sadhvi Pragya Singh : भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने अब ग्वालियर चंबल, सागर, भोपाल जबलपुर रीवा शहडोल नर्मदा पुरम संभागीय निर्वाचन समितियों समेत नगरीय निकाय चुनाव के लिए संभागीय चुनाव समितियों का ऐलान कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Sadhvi Pragya Singh) का नाम भोपाल संभाग की चयन समिति में नहीं होने के चलते साध्वी ने भी एक ट्वीट कर सियासी गलियारों में हडकंप मचा दी.जिस पर कांग्रेस ने तंज कसा है.
इस पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बनाई गई संभागवार चयन समिति में भोपाल संभाग से स्थानीय सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर ही गायब??… (MP Sadhvi Pragya Singh)
Also Read – Urfi Javed : बोरे की ड्रेस में उर्फी ने दिखाया बूब्स, नेटिजन्स बोले-“इस बार टारजन बन गई देखें वीडियो

“BJP की ये कैसी मज़बूरी,साध्वी से कैसी दूरी..?? क्या ये सिर्फ “आग” लगाने के ही काम आती हैं?? इस ट्वीट को उन्होंने बीेजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी टैग कर अपनी बात रखी है. (MP Sadhvi Pragya Singh)
वही भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह (MP Sadhvi Pragya Singh) का भी ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। जय सनातन, जय हिंदुत्व…साध्वी अपने कामो के लेकर पहले से ही सरकार को चुभ रही है.अब जब भोपाल संभाग की चयन समिति में साध्वी का नाम नहीं है इसके चलते सूबे की सियासत गरमा गयी है.
वही साध्वी के इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है। आगामी चुनाव से पहले साध्वी का समिति में शामिल ना होना और फिर बगावती अंदाज में ट्वीट करना चर्चा का विषय बन गया है.तो वही अब साध्वी के समर्थक भी भाजपा के चयन समिति से असंतुष्ट है. (MP Sadhvi Pragya Singh)
Also Read – Bollywood actresses have big boobs : बॉलीवुड के इन 10 एक्ट्रेसेज़ के पास हैं बड़े Boobs,किसी के पास नैचुरल तो किसी ने करायी ब्रेस्ट सर्जरी

भाजपा द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बनाई गई संभागवार चयन समिति में भोपाल संभाग से स्थानीय सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर ही गायब??…"BJP की ये कैसी मज़बूरी,साध्वी से कैसी दूरी..?? क्या ये सिर्फ "आग" लगाने के ही काम आती हैं?? @vdsharmabjp @ChouhanShivraj @digvijaya_28 @OfficeOfKNath pic.twitter.com/aCjBxlG0Bh
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 10, 2022
सच कहना अगर वगावत है तो समझो हम भी वागी हैं।
जय सनातन, जय हिंदुत्व…— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) June 9, 2022
Also Read -Congress leader ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर हुआ फरार, 10,000 रुपये का इनाम घोषित
