MP Urban Body Election : कमलनाथ का नगर नेताओं के लिए फरमान, अब कांग्रेस को नही बना पाएंगे बपौती…
MP Urban Body Election: Kamal Nath's decree for the city leaders, now the Congress will not be able to make the...

MP Urban Body Election : कमलनाथ के इस फैसले का ज्यादातर लोगों ने स्वागत किया,उन्होंने कहा कि इससे नए लोगों को जमीनी स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा साथ ही कांग्रेस मजबूत होगी.MP Urban
MP Urban Body Election :भोपाल – मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने फैसला किया है कि कांग्रेस उस वार्ड के निवासियों और उस वार्ड के मतदाताओं को ही पार्षद का टिकट देगी. कमलनाथ के इस फैसले से कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में टिकट के लिए आये कार्यकर्तायो में खलबली मच गयी है जबकि वर्षों से शहर का नेतृत्व करने वालों में मायूसी छाई है.MP Urban
Also Read – Ajay Devgan’s की बेटी न्यास इस विदेशी शख्स के साथ अनोखा रिश्ता, साया की तरह नही छोड़ता साथ, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश में नगर निकाय चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है, और एक वार्ड से दर्जन भर नेता पार्टियों से टिकट लेने के लिए आगे आए हैं. हलाकि, इस पूरे मामले में विसंगति यह है कि अगर पहले से स्थापित नेता अपने वार्ड को दूसरे वर्ग के लिए आरक्षित कर लेता है, तो वह अगले वार्ड में चला जाता है। ऐसे में नए दावेदारों की मांगों को महत्वता नही दी जाती है..MP Urban
लेकिन इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने फैसला किया है कि कांग्रेस उन्हें प्रत्याशी बनाएगी, जो वार्ड में रहते हैं और उसी वार्ड के मतदाता हैं. किसी भी उम्मीदवार की वार्ड नहीं बदली जाएगी। सभी नगर निगमों, नगर निगम प्रभारियों और अध्यक्षों समेत सभी नगर जिला कांग्रेस समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. सभी कांग्रेसी मिलकर उम्मीदवार का प्रचार प्रसार कर उसे जिताने का हर संभव प्रयास करे.MP Urban
Also Read – Urfi Javed : बोरे की ड्रेस में उर्फी ने दिखाया बूब्स, नेटिजन्स बोले-“इस बार टारजन बन गई देखें वीडियो

कमलनाथ के इस फैसले का ज्यादातर लोगों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे नवागंतुकों को जमीनी स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा और राजनीति को अपनी बाप की जागीर मानने वालों से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सालों से निगम में पार्षद या किसी अन्य पद पर रहे हैं, लेकिन कमलनाथ के इस फैसले से वे अब वार्ड नहीं बदल सकते. और इसलिए वे अब अपना दावा नहीं कर पाएंगे.
Also Read -Suhana Khan परफेक्ट फिगर दिखा कर लोगो को बना रही दीवाना , Photos देख आप भी कहेंगे-‘लाजवाब’
