Sidhi कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने घोषित किए जिले के सभी निकायों के प्रत्याशी, लिस्ट यहां देखें
Sidhi Congress District President Gyan Singh announced the candidates of all the bodies of the district, see the list here

Sidhi Congress District President Gyan – कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता कर घोषित किए प्रत्याशी
सीधी (Sidhi) – मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की अनुशंसा एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और पूर्व मंत्री विधायक कमलेश्वर पटेल की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कल गुरुवार को नगर पालिका परिषद सीधी, नगर परिषद चुरहट, नगर परिषद रामपुर नैकिन, नगर परिषद मझौली के सभी वार्ड के पार्षद प्रत्याशियो की सूची घोषित की है. Sidhi
Also Read – Dimple Kapadia करना चाहती थी सनी देओल से हर कीमत पर शादी ,लेकिन यह हकीकत जानने के बाद बी बना ली दूरी

उक्त जानकारी देते हुए आईटी सेल के अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि सीधी नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती रचना पटेल, वार्ड 2 से विनोद मिश्रा, वार्ड 3 से श्रीमती काजल वर्मा, वार्ड 4 से श्रीमती कंचन सिंह, वार्ड 5 से सन्नी मोटवानी, वार्ड 6 से जितेंद्र शंकर वर्मा, वार्ड 7 से आनंद बहादुर सिंह, वार्ड 8 से रमेश साकेत, वार्ड 9 से श्रीमती मेनका प्रभात सिंह, वार्ड 10 से ओंकार सिंह कर्चुली.
वार्ड 11 से कु. शिवांकी सिंह, वार्ड 12 से श्रीमती राजकुमारी कोल, वार्ड 13 से श्रीमती कुमुदिनी सिंह, वार्ड 14 से रजनीश श्रीवास्तव, वार्ड 15 से सुधा गुप्ता, वार्ड 16 से परदेशी कोल, वार्ड 17 से श्रीमती सोनम सोनी, वार्ड 18 श्रीमती सीमा सिंह, वार्ड 19 से मो. जान आलम, वार्ड 20 से रामशरण केवट, वार्ड 21 से श्रीमती गौरी साकेत, वार्ड 22 से दानबहादुर सिंह, वार्ड 23 से श्रीमती विभा सिंह, वार्ड 24 से श्रीमती सुशीला सिंह प्रत्याशी घोषित हुई हैं.
भाजपा के कुशासन को बनाएं चुनावी मुद्दा: ज्ञान
उपस्थित घोषित कांग्रेस प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के अंदर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला उत्पीडऩ और ध्वस्त कानून व्यवस्था प्रमुख मुद्दे हैं. साथ ही सीधी को मिनी स्मार्ट सिटी घोषित किया गया था लेकिन आज तक नवीन बस स्टैंड का उद्घाटन नहीं हो सका. Sidhi

श्री सिंह ने आगे कहा कि आप सब भारतीय जनता पार्टी के कुशासन और प्रशासनिक अक्षमता के विरुद्ध जनता के पास पहुंचे और उन्हें आश्वस्त करें कि यदि नगर पालिका एवं परिषद में कांग्रेश का अध्यक्ष और पार्षद जीतते हैं तो आपकी समस्याओं के निदान में कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. Sidhi
हम आपकी समस्त समस्याओं को दूर करने के लिए कृत संकल्पित हैं. भारतीय जनता पार्टी के शासन से प्रदेश के साथ सीधी जिले की जनता भी ऊब चुकी है और कांग्रेस को आने वाले नगरीय निकाय के चुनावों में जनता का भारी जनसमर्थन हासिल होगा. कांग्रेस भारी बहुमत के साथ चुनावों में विजय हासिल करेगी. Sidhi
Also Read : Pregnancy के चलते Deepika Padukone की सेट पर बिगड़ी तबीयत ? ले जाना पड़ा अस्पताल

चुरहट नगर परिषद में इन्हे मिला टिकट
नगर परिषद चुरहट में वार्ड 1 से अफजल खान, वार्ड 2 से श्रीमती राजकुमारी कोल, वार्ड 3 से अजय पाण्डेय, वार्ड 4 से मोती लाल कोल, वार्ड 5 से दिनेश बंसल, वार्ड 6 से श्रीमती ललिता गुप्ता, वार्ड 7 से श्रीमती ललिता केवट, वार्ड 8 से श्रीमती साधना गुप्ता, वार्ड 9 से श्रीमती चंद्रावती पटेल, वार्ड 10 से किरण पटेल, वार्ड 11 से उमेश गुप्ता, वार्ड 12 से श्रीमती सरस्वती पटेल, वार्ड 13 से शिवमंगल पटेल, वार्ड 14 श्रीमती कल्पना कुमारी प्रजापति, वार्ड 15 से सुश्री अंजली पटेल प्रत्याशी घोषित हुए हैं. Sidhi
रामपुर नैकिन में कांग्रेस के ये हैं प्रत्याशी
नगर परिषद रामपुर नैकिन में वार्ड 1 से श्रीमती रामकली कोल, वार्ड 2 से बृहस्पति सिंह वार्ड 3 से निपेंद्र सिंह, वार्ड 4 से श्रीमती रामकली वर्मा, वार्ड 5 से वीरभान साहू, वार्ड 6 से श्रीमती प्रभा सिंह, वार्ड 7 से श्रीमती गीता कहार, वार्ड 8 से श्रीमती सुनीता बंसल, वार्ड 9 से कुलदीप सिंह, वार्ड 10 से जगदीश कोल, वार्ड 11 से श्रीमती ज्योति गुप्ता, वार्ड 12 से अतुल कुमार गुप्ता, वार्ड 13 से श्रीमती गुलाब कली गुप्ता, वार्ड 14 से दरबारी लाल साकेत, वार्ड 15 से श्रीमती शकुंतला गौतम शामिल हैं. Sidhi
मझौली नगर परिषद में कांग्रेस ने इन्हे उतारा चुनाव मैदान में
नगर परिषद मझौली में वार्ड 1 से श्रीमती श्यामकली, वार्ड 2 से श्रीमती रामरती कुशवाहा, वार्ड 3 से श्रीमती संध्या रजक, वार्ड 4 से श्रीमती संगीता गुप्ता, वार्ड 5 से मुन्नीबाई कोल, वार्ड 6 से श्रीमती रूबी विदेश सिंह, वार्ड 7 से यमुना प्रसाद वर्मा, वार्ड 8 से सरोज तिवारी, वार्ड 9 से इंद्र बहादुर सिंह, वार्ड 10 से श्रीमती मीना रामसखा सोनी, वार्ड 11 से रत्नेश साकेत, वार्ड 12 से रामनाथ कोल, वार्ड 13 से विदेश सिंह, वार्ड 14 से संध्या यादव, वार्ड 15 से किरण तिवारी को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है. Sidhi
Also Read – Ajay Devgan’s की बेटी न्यास इस विदेशी शख्स के साथ अनोखा रिश्ता, साया की तरह नही छोड़ता साथ, देखें तस्वीरें
