T20 World Cup 2024 को लेकर उत्साह पूरी दुनिया में काफी बढ़ गया है. इस सीजन में अब तक 11 मैचों में दो सुपर ओवर देखने को मिले हैं और बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। ऐसे में फैंस टी20 वर्ल्ड कप का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं साथ आने वाले मैंच का कर रहे इंतजार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा और जबर्दस्त मुकाबला 09 जून को न्यूयॉर्क में होगा. जिसमे खाश भूमिका निभाते नजर आएँगे विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा , समेत अन्य खिलाड़ी जहां भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर होगी. ऐसे में भारी भीड़ में पहुंचे बाले फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली का होता हैं.पाकिस्तान को हमेशा से ही झड़ते आए हैं इस बार फिर जीत मिलने का दवा
हमेशा से देखा गया है की जब भी विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं तो फैंस के किल्कारियो के बीच हमारे पड़ोसियों की परेशानी दो गुनी हो जाती है. बात करे अगर जीत की तो खासकर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा हुआ. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावा कर दिया,लेकिन इसके लिए उनका मैदान में टीके रहे है और ख़ुशी की बात तो यह है की टीम इंडिया ने वह मैच जीता है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में विराट का सिर्फ एक बार विकट लिया गया था , उसी मैच के दौरान टीम इंडिया हार गई थी। T20 World Cup 2024
जो बहुत निराशाजनक रहा यह मैच साल 202124 अक्टूबर 2021 को दुबई मेंखेला गया था, इस टी20 मैच में उसने भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की. विश्व कप के इतिहास में भारत के खिलाफ जो पाकिस्तान की पहली जीत थी. भारत-पाकिस्तान का यह मैच उस साल आईपीएल खत्म होने के ठीक चार दिन बाद हुआ था.वही फिर हुआ ऐसा की टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच खेले. वहीं टीम इंडिया ने चार बार मैच जीता है और चारों मैचों में विराट कोहली
के एक भी विकेट नहीं गिरे थे जहा इंडिया टीम विजय रही है तो ये टीम इंडिया की जीत का दावा है. T20 World Cup 2024
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रनो का हमला
टी20 वर्ल्ड कप 2012 में -78 रन हासिल किये थे
टी20 वर्ल्ड कप 2014 में -36 रन हासिल किये थे
टी20 वर्ल्ड कप 2016 में- 55 रन हासिल किये थे
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में -57 रन हासिल किये थे
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में -82 रन हासिल किये थे
विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ऐतिहासिक और यादगार पारी रही-
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसी जोरदार पारी खेली, जिसे क्रिकेट के फैंस आज तक याद करते है . 2022 में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था. टारगेट बड़ा और रोमांचक नहीं था, लेकिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रन रेट में पराशत हो गया. पर कहते है ना रखे जोके के सईया मार सके ना कोई एक बार फिर सारी जिम्मेदारी टीम इंडिया के किंग विराट कोहली के कंधों पर आ गई.जिसकी आखरी उम्मीद थे विराट तब कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली रनो का हमला बोल दिया था और टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर वह मैच जीत लिया. उस मैच में भी विराट कोहली बिजय रहे थे.इस बार भी खेले जाने वाले मैच में जीत का दावा T20 World Cup 2024