T20 World Cup tomorrow : न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बेहद रोमांचक रहा देखने में . वही भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पस्त कर दिया है. जहा कभी ये रन जोड़ने में पीछे होजाते है तो कही गेंदबाजी और फिल्डिंग में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 119 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई. जो पाकिस्तान टीम के लिए ज्यादा नहीं था इसके बाद गेंदबाजों का अनोखा रूप देखने को मिला.
बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खेलने के लिए फिल्ड में आमंत्रित किया. बाबर का रोहित शर्मा को बुलाने का फैसला सही साबित हुआ. बारिश के बाद बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली को खेलने के लिए बुलाया जहा सभी के लिए यह निर्णय गलत रहा जहा कोहली की खाश पारी ना रही विकेट खो दिया. वह 4 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा भी बहुत जल्द 12 रन बनाकर आउट हो हो चुके थे। T20 World Cup tomorrow
इंडिया के लिए यह मैंच काफी टफ होता जा रहा था ऐसे सभी टीम अक्षर पटेल को प्रमोट किया और यह बहुत बेहतर डिसीजन रहा टीम के लिए जहा अक्षर पटेल खेलते हुए 20 रन बनाने में सफल रहे.इसके बाद भारतीय टीम की बेस्ट बल्लेबाजी चका -चौक करने वाली रही सूर्यकुमार ने 7 रन और शिवम दुबे ने 3 रन बनाए. ऋषभ पंत एक छोर पर टिककर खेल रहे थे और बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ उन्होंने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए जिसके बाद यह खेल अधिक रोमांचक रहा और यही रन जीत के लिए अहम रहा वही इंडिया 19 ओवर के साथ टीम 119 रन के टोटल स्कोर बाद आउट हो गई. T20 World Cup tomorrow
पाकिस्तान के लिए हारिस रूफ और नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की. जहा पर पाकिस्तान टीम का पसीना छुड़ा दिया इसके साथ दोनों ने 3-3 विकेट लिए. मोहम्मद आमिर ने भी 2 विकेट लिए. शाहीन अफरीदी को 1 विकेट मिला. धीरे धीरे मैच दिल थामने जैसा होता गया जहा टीम जीत के लिए पूरे जी जान से भिड़ी हुई थी।मुकाबले के बीच खेलते हुए पाकिस्तान बहुत ही धीमी गती के साथ बैटिंग करते हुए बाबर आज़म 13 रन हासिल कर आउट हो गए। लेकिन यह भारत के लिए काफी नहीं था क्योंकि इनका स्कोर बहुत काम था जिसके की लिए इंडिया टीम पर दबाव भी थी जबरदस्त खेलने का पर वही एक और प्रदर्सन देखने को मिला जो इंडिया भयभित कर रहा था रिजवान का एक बहुत सुन्दर कैच था जो शिवम दुबे ने छोड़ दिया। इसके बाद रिजवान ने क्रीज पर डट कर बैटिंग की। T20 World Cup tomorrow
उस्मान खान और फखर जमां ने जी -जान से खेलते हुए बड़ी मेहनत के साथ 13 रन बनाकर आउट हो गए .10 ओवर समाप्त हुआ जहा पर पाकिस्तान का टोटल रन स्कोर 57 रहा वही एक खिलाड़ी को आउट करती इंडिया टीम। यहीं से मैच बदल जाता है. जो अलग रूप लेता है वही पाकिस्तान ने कुछ विकेट गवाते हुए दबाव बना लिया. अंत में वह अपनी खेल की गती तेज़ करनी चाही , तो रिज़वान शॉट के लिए गए और 31 रन बनाकर बुमरा की गेंद पर आउट हो गए। यहां से बुमराह ने इफ्तिखार को भी वापस लौटा दिया और पाकिस्तान का सपना अधूरा रह गया. T20 World Cup tomorrow
देखते ही देखते भारत ने आखिरी ओवर तक अपना पर्याप्त दबाव बनाया. वही पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. अर्शदीप ने ओवर फेंका और टीम इंडिया को 6 रन से जीत हासिल करबा दी. भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में अब तक खेले गए दोनों मैच जीते हैं. भारत के लिए बुमराह ने 3 विकेट लिए. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए.अंत का प्रदर्सन आपने देखा की किस तरह मैंच का रुख बदला और जीत का झंडा इंडिया के हाथ आया।T20 World Cup tomorrow