Apple का मोबाइल हो या डिवाइस इनके गुण के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन एप्पल का मार्केट में एक ऐसा डिवाइस आया है जो खोए हुए सामान को ट्रैक करते हुए एक क्षण में खोज निकालने की क्षमता रखता है.
एप्पल के डिवाइस के बारे में बात करें तो सुनने में जरूर अटपटा लगता है की खोई हुई चीज कैसे वापस ला सकता है या इसे खोज सकता है, लेकिन एप्पल यह दावा करता है कि अगर आपका सामान खो गई है तो यह डिवाइस खोज निकालेगा. कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि इस एप्पल के एयरटेग के माध्यम से जान बचाने मे मदद की जाती है. कहने को तो लोग यही कहते हैं कि सुरक्षा में भी यह बहुत काम करता है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कहने के लिए तो कहा जाता है कि 16 तरीके से अगर सामान खो गया है तो यह ढूंढ निकालेगा अब यह कितनी सच्चाई है यह तो एप्पल का एयरटेग ही बता सकता है.
बताया जाता है कि वर्ष 2021 में एप्पल ने एयरटेग का निर्माण किया था. यह एक ऐसा डिवाइस है. जिसका आकार बहुत छोटा है जिस तरीके से चाबी में गुच्छे लगाते हैं उसी आकार का डिवाइस है. अगर इसको आप अपनी मोटरसाइकिल, स्कूटी या कार की चाबी में वालेट लगा लेंगे तो किसी को पता तक नहीं चलेगा कि एप्पल एयरटेग लगाया गया है.
बताया जाता है कि भारत में इसकी कीमत 35 सो रुपए से शुरुआत हुई है. इसमें सबसे बड़ी खासियत यह बताई जाती है कि एप्पल की आईडी को 16 एयर टैग से जोड़ा जा सकता है. साथ ही 16 सामानों को एक साथ सर्च किया जा सकता है.
कहां जाता है कि एप्पल के इस डिवाइस में 1.25 इंच का एयरटेग डायमीटर लगाया गया है. इस छोटे से ट्रैकिंग डिवाइस में एकदम चमकीला सफेद फ्रंट लगाया गया है. कहा जाता है कि CR2032 के बैटरी के पास चमकदार डिजाइन बनाया गया है.जो बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है जो किसी भी आइटम को डायरेक्ट अटैच कर लेता है.
बताया जाता है कि नेटवर्क को खोजने में काफी मदद करता है. नेटवर्क किसी भी एयरटेल का हो यह तत्काल पता लगा लेता है. कहने को तो यह भी कहा जाता है कि लाखों-करोड़ों आईफोन और आईपैड इस डिवाइस का लाभ उठा सकते हैं.
बताया जाता है कि इसके माध्यम से मैप भी दिखाई देता है और जब इसका लास्ट मोड़ होता है. तब फाइंड माय नेटवर्क के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के माध्यम से पता लगाया जा सकता है. यह पूरी तरीके से ऑटोमेटिक नोटिफिकेशन भेजने का काम करता है.
इसके माध्यम से कांटेक्ट को भी जोड़ सकते हैं या किसी भी व्यक्ति आइटम को ढूंढता है तो उसका विधिवत पता लगा सकते हैं.यह डिवाइस भले ही देखने में छोटा है लेकिन इसका काम बहुत बड़ा बताया जाता है. कहा जाता है कि इसकी बैटरी लगभग 1 वर्ष तक चलती है. उसे बड़े आराम से यूजर्स के द्वारा बदला भी जा सकता है.बैटरी को किस तरीके से आप स्वैप कर सकते हैं.
इसको अगर आपको बंद करना है तो एयरटेल के बैक पैनल को दबा सकते हैं या फिर उसे घुमा सकते हैं. इसके बैटरी की जो लाइफ है. कम बताई जाती है इतना जरूर है कि जब इसकी बैटरी काम करना बंद कर देगी धीरे-धीरे तो एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें लिखा रहेगा कि अब आपकी बैटरी को बदलने की जरूरत आ गई है.