Hit by inflation : आशंका जताई जा रही है. की आगामी जुलाई माह से जिओ टेलीकॉम कंपनी टैरिफ दर को बढ़ा सकती है.ऐसे में आम उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है. जिस बात का डर था वो सच साबित हो रहा है. आम चुनाव खत्म होने से पहले टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल फोन के टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. गुरुवार को देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की घोषणा की. इसके एक दिन बाद आज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी मोबाइल टैरिफ दरें 13 से 21 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की. बढ़ा हुआ टैरिफ 3 जुलाई 2024 से लागू होगा कंपनी के इस ऐलान के बाद पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान महंगे हो जाएंगे। जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में भी उन्नति करने की उम्मीद है।
हम आपको बता दे की टेलीकॉम कंपनियों ने नवंबर 2021 से पहली बार टैरिफ में बढ़ोतरी की है। इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं की औसत आय को बढ़ाना है। विशेषज्ञों का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों ने 5G सेवाओं में भारी निवेश किया है। उदाहरण के लिए, Jio और Airtel ने 5G सेवाएं लॉन्च करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है लेकिन अभी तक उन्हें इस निवेश पर रिटर्न नहीं मिला है। मई में, एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने कहा कि उद्योग में नियोजित पूंजी पर रिटर्न को बढ़ावा देने के लिए टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की जरूरत है। मोबाइल टैरिफ के साथ-साथ ब्रॉडबैंड सर्विस टैरिफ में भी बढ़ोतरी की गई है। Hit by inflation
सबसे ज्यादा फायदा किसे होगा : Who will benefit the most
विशेषज्ञों का बोलना है. कि टेलीकॉम ऑपरेटर टैरिफ बढ़ाकर 5G में अपने पूंजी निवेश का मुद्रीकरण कर सकते हैं। टैरिफ बढ़ने से ग्राहकों की संख्या में कमी आने की संभावना नहीं है उन्होंने कहा कि उपभोक्ता तब तक दूरसंचार सेवाओं के लिए भुगतान करने को तैयार रहेंगे, जब तक उन्हें हाई-स्पीड कनेक्शन मिलता रहेगा। कहा की जब हम किसी को अच्छे पैकेज देते है तो उसमे जब यूजर को लाभ मिलता है तो वह पैसे भी खर्च करते है वायरलेस पैक की कीमतों में बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा फायदा भारती एयरटेल और जियो को होने की उम्मीद है। मुंबई स्थित एक ब्रोकरेज विश्लेषक ने कहा कि वोडाफोन के ग्राहक आधार में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण उसने टैरिफ बढ़ोतरी और कम लागत वाले पैक से ग्राहक इसका का लाभ नही उठा पा रहे है। Hit by inflation