Budget : सभी शहर वासियों के लिए एक नई खबर है जहां पर सरकार ने अपने अक्षय ऊर्जा उत्पादन को आने वाले कुछ सालों में चार गुना बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है,जिसके लिए सबसे अधिक ध्यान केंद्रित कर महत्व सौर्य ऊर्जा को देना शुरू कर दिया है जिस पर सौर्य ऊर्जा उत्पादन शक्ति में बढ़ोतरी करने के लिए आने वाले वर्ष 2025 के लिए घोषणा किए गए पूर्ण बजट में 10000 करोड रुपए आवंटित किए जा चुके हैं मिली जानकारी के अनुसार जिनकी घोषणा खुद वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण के माध्यम से की गई है जिसका सीधा लाभ देश की सोलर कंपनियों को प्राप्त होगा।
और ऐसा इसलिए है, क्योंकि सोलर कंपनियां न सिर्फ अपने आने वाले दिनों में लांच होने वाले प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाती नजर आएगी बल्कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत एक करोड़ घरों में 16 पैनल लगाने में भी अहम भूमिका निभाती नजर आएगी जिसमें सहायता मिलेगी कंपनियों के लिए सौर्य ऊर्जा के विकास से भविष्य के निकट में स्टॉक में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, अगर आप भी इन कंपनियों में निवेश कर अच्छा मुनाफा पाना चाहते हैं तो इस लेख में देश की कुछ अत्यधिक लोकप्रिय कंपनियों के बारे में चर्चा की जा रही है जिसके बारे में आप अच्छे तरीके से पढ़ कर अपने विचार विवश कर सकते हैं। Budget
Tara Power : टाटा पावर की प्रमुख सहायक कंपनियां और उनकी सभी संयुक्त इकाइयों के माध्यम से 14690 मेगावाट बिजली को उत्पन्न किया जाता है जिसमें करीबन 40% शुद्ध ऊर्जा स्रोत से उत्पन्न होता है।वही बात करें इसके स्थान की तो कंपनी को प्रौद्योगिकी भीम और प्लेटफार्म के क्षेत्र में अग्रणी स्थान हासिल किया है। वही बात करें ग्राहकों की तो अभी के वर्तमान में 12.4 मिलियन वितरण कस्टमर उपलब्ध है। Budget
Borosil Renewals: फोटोवोल्टिक पैनल फ्लैट प्लेट कलेक्टर और ग्रीन हाउस में इस्तेमाल किए जाने वाले काम आयरन टेक्सचर्ड सोलर शीशे का निर्माण किया जाता है, कंपनी द्वारा उत्पादों में सेलीन हवाई अड्डे के नजदीक इंस्टॉलेशन हेतू इस्तेमाल किए जाने वाला एंटी ग्लेयर सोलर ग्लास शामिल है, कंपनी की सोलर ग्लास उत्पादन क्षमता 450 टन प्रतिदिन रहती है। वहीं इसका मार्केट कैंप 6.765 करोड रुपए का होता है, कंपनी के शेर का मूल्य 500 62.30 रुपए है शेर के 52 सप्ताह का ज्यादा से अधिकतम मूल्य 669.35 रुपए रहा है और न्यूनतम मूल्य 991.005 रुपए हुआ है, कंपनी के शेयर में आने वाले पिछले 5 सालो में 289.27 प्रतिशत पिछले 3 वर्षों 94.75 प्रतिशत 1 साल में 13.18 प्रतिशत और 3 महीने में 5.69 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली है। Budget
Servotech Power Systems : सौर ऊर्जा उत्पादों अस्पतालों उपकरणों को बनती है वही ऊर्जा कुशल प्रकाश समाधानों के एंड -टू- एंड निर्माण और खरीद भी शामिल किए गए हैं। कंपनी के उत्पादों मैं इलेक्ट्रिकल्स वस्तुएं जैसे की चार्जर लाइट ईमेनेटिंग डायोड पावर सोलर इनवर्टर इत्यादि चीज पाई जाती हैं। सर्वोटेक पावर सिस्टम का मार्केट कैप 2.735 है, जिसका 52 – सप्ताह का उच्चतम स्तर 129.81 और 52 – सप्ताह का निचला स्तर 69.50 रुपए होता है पिछले वर्ष में कंपनी को शेयर में 69 61.4 फ़ीसदी 1 साल में 43.98 फ़ीसदी 6 महीने में 53.60 फ़ीसदी माहिती 3 महीने में 42.03 फ़ीसदी और पिछले एक महीने में 36.63 प्रतिशत की उन्नति हुई थी। Budget
Wasted Renewable Technologies : सौर EPC एक ऐसा व्यवसाय माना जाता है, जो नवीनकरणणीय ऊर्जा स्रोत के माध्यम से उत्पन्न होती है, वही कंपनी इस वर्ष की डेवलपर भी रही है यह छत जमीन और पहाड़ खुले,एक्सेस पहुंचे वाले सोलर प्लांट को स्थापित करने का काम भी करती है। Budget
Waaree Renewable Technologies वहीं इसका मार्केट कैप 19. 53 6 करोड रुपए है कंपनी के शेर की कीमत 1875.85 रुपए हैं 52- सप्ताह का निचला स्तर दो 26.32 रुपए है, वही उच्चतम 3.037 दशमलव 75 रुपए है, कंपनी के शेयर में पिछले 5 वर्ष में 61605.59% और पिछले 3 साल मे 5720% पिछले 1 साल मे 619. 79% और पिछले 6 महीने मे196.189% की उच्च स्तर में तेजी आई है। Budget
नोट : Moneycontrller.in कालाक्ष केवल भारत में वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना है, हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं, वह पूरी तरह से शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है हम सेवी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है, इसीलिए हम कोई भी निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं इसीलिए आप अपने पैसे और अपने निर्णय के खुद उत्तरदायी होंगे। आपसे अनुग्रह करते हैं, कि अपने वित्तीय निवेश के लिए सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें साथ ही मैं आपको बता दूं कि हम किसी भी सोशल मीडिया में निवेश के अपना अनुशासन नहीं जमाते हैं। Budget