Share Market Crash today : लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए वोटों की गिनती अंतिम चरण में है. INDIA (india alliance) और NDA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। और इस बीच भारतीय शेयर मार्केट (share market) में निवेशकों को निराशा हुई है। लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha Election Result) शेयर बाजार (Stock Market Crash) के मन मुताबिक़ नहीं दिखाई दे रहे. वोटों की गिनती के बीच शेयर मार्केट (share market crash) में कोरोना वाला भूचाल नजर आ रहा है। Sensex 4389 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी को 1379 पॉइंट का झटका लगा है।
Stock Market Live Updates:
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) का 400 सीट पार का दावा हवा हवाई हो गया। इसका असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला। मार्केट पार्टिसिपेंट्स को शेयर बाजार से और झटका मिला है। जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही है, मार्केट की गिरावट भी बढ़ती जा रही है। जबकि जानकार बता रहे थे कि शेयर बाजार चढ़ेगा लेकिन इसके उलट सेंसेक्स 3 जून को दोपहर तक 6200 अंकों तक पहुंच गया। 3 जून को एग्जिट पोल के नतीजों के बाद चौतरफा खरीद से शेयर बाजार नए हाई पर पहुंच गए थे। लेकिन यह बढ़त कुछ ही घंटे की रही। Election Result
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 5.93 फीसदी गिर गया. बैंक निफ्टी में निवेशकों को भारी नुकसान करा चुकी है. अभी फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स और निफ्टी एफएमसीजी जी हरे निशान पर कारोबार कर रही है.वही शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार में आई गिरावट एक शॉर्ट टर्म गिरावट है और स्थित सरकार बनते ही यह गिरावट की भरपाई हो जाएगी। आज 4 जून को मतगणना में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए को एग्जिट पोल के अनुमानों की अपेक्षा कम वोट मिलते देख बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप लगभग 42 लाख करोड़ रुपये घट गया। जिसके चलते निवेशकों में कुछ हद तक निराशा बनी रहेगी। हालांकि उन्होंने मीडियम टर्म में किसी भी तरह की भयावह गिरावट से इनकार किया। साथ ही बाजार की मौजूदा घबराहट को एग्जिट पोल के अनुमानों के प्रति एक प्रतिक्रिया बताया। Election Result
कंपनियों को करोड़ों का नुकसान
इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट जारी है। आज अडानी ग्रुप के शेयरों में भी भारी गिरावट देखी जा रही है। मुकेश अंबानी के रिलायंस में भी बिकवाली जारी है। अदानी टोटल गैस 18.82 फीसदी, अदानी विल्मर 9.99 फीसदी, अदानी एंटरप्राइजेज 19.19 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्री 7.49 फीसदी, भारतीय एयरटेल 6.57 फीसदी, टाटा मोटर्स 4.90 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 6 फीसदी, मारुति 2 फीसदी और आईटीसी के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। शेयर बाजार में रेकॉर्ड गिरावट के चलते न केवल कंपनियों को बल्कि निवेशकों को भी नुकसान हुआ है। कारोबार के दौरान आज बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 22.3 लाख करोड़ रुपये घटकर 405.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। Election Result