Tariff Hike : दुनिया की तीन जानी मानी प्रमुख निजी टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone Idea ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इन तीनों कंपनियों के प्लान में करीब 25 फीसदी का इजाफा हुआ है.जिससे सभी फ़ोन यूजर्स की दिशा बदलती नजर आई प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद बीएसएनएल के अच्छे दिन आ गए हैं। बीएसएनएल के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
सोशल मीडिया पर आए दिन बीएसएनएल ट्रेंड कर रहा है और लोग निजी कंपनी का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद कुछ सर्किलों में बीएसएनएल सिम की बिक्री तीन गुना हो गई है। साथ ही लाखों यूजर्स ने अपना सिम बीएसएनएल में पोर्ट करा लिया है। सभी मानना की सब करोर नहीं कामटे फ़ोन के अलाबा भी कई जिम्मेदारियां है इस Jio, Airtel और Vodafone Idea महंगे रीचार्ज का आनंद लेने में हम असमर्थ है,हमारी आर्थिक स्तिथि कमजोर पड़ रही है इनके आगे। Tariff Hike
वही सोशल मीडिया पर हर दिन BSNL ही तरक्की कर रहा है साथ में यह भी देखने को मिल रहा है,की लोग निजी कंपनियों के बहिष्कार की डिमांड कर रहे हैं।एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होता देख बहुत से लोग BSNL के सिम को लेना पसंद कर रहे है जिसमे इसकी खरीदारी में तीन गुना इजाफा देखने को मिल रहा है इसके अलावा लाखों यूजर्स ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट भी करवा रहे है। Tariff Hike
देश के एक जिले में प्रति दिन 500 नए सिम कार्ड की बिक्री
रिपोर्ट्स की माने तो जिस दिन से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने की बात बहार आई है,फिर उसके बाद से बीएसएनएल के सिम की खरीदारी तीन गुना बढ़ती कर रही है,वही यह भी देखा गया है की कई लोग BSNL में पोर्टेबिलिटी में भी ढाई गुना का इजाफा देखने को मिल रहा है.रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की झारखंड-बिहार र्किल के धनबाद में प्रति दिन BSNL के 500 सिम की खरीदारी हो रही हैं। Tariff Hike
बीते जून के महीने में यह संख्या प्रतिदिन 150 थी। इसके अलावा महज 6 दिनों में बीएसएनएल के 2500 से भी अधिक नए ग्राहक बने हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ एक महीने में राजस्थान में 1,61,083 लोग बीएसएनएल से जुड़े। वहीं, 68,412 ग्राहकों ने एयरटेल और 6,01,508 ग्राहकों ने जियो को टाटा बाय -बाय कहा। Tariff Hike
पिछले महीने शुरू हो रही है BSNL की 4जी
हम आपको बता दें कि अगले महीने पूरे देश के कोने -कोने में बीएसएनएल की 4जी सेवा उपलब्ध हो रही है। शुरुआत में ग्राहकों को मुफ्त 4जी सिम कार्ड दिया जाएगा।इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के सिम कार्ड को भी मुफ्त में 4जी में अपग्रेड किया जाएगा।काफी जिलों में BSNL कर रहा तरक्की हाल में ही तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले में BSNL 4G लॉन्च किया है। BSNL 4G के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क का दावा किया गया है। बीएसएनएल 4G के इस लॉन्च से नोचिली, कोलाथुर, पल्लीपेट, थिरुवेल्लावोल और पोनेरी जैसे क्षेत्रों को फायदा होगा। बीएसएनएल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इसके बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 4G को शुरू किया जाएगा। सभी ग्राहक खुश आ रहे नजर। Tariff Hike