Whatsapp Latest Features : आज के समय में हर कोई छोटे से छोटे काम में इंटर नेट का स्तेमाल करता आ रहा है,वही आज की डिजिटल देश के कोने -कोने में व्हाट्सएप एक ऐसा एप बन चुका है। जिसे सबसे ज्यादा यूज किया जाता खाश मैसेजेस के लिए स्तेमाल किया जाता है,इसकी सब से बड़ी खाशियत जो है वो यह है,इसमें किसी भी प्रकार के रील्स जैसे सॉर्ट वीडियो नहीं आते क्योकि की अपने काम से थका हारा इंसान शांति चाहता है.जिसके लिए वह अपनी बात चीत के लिए इसका चुनाव करता है,जिसके जरिए वह अपने घर या अपने सखा सम्बंधी से बात चीत करते है इस चलाभी हरकोई लेता है. बाहत सरलता से वही चर्चा है की हर फ़ोन यूजर के लिए एक नई खुशखबरी बिना इंटर नेट के WhatsApp चलाया जाएगा, नए फीचर्स कंपनी करेगी जारी। जो दुनिया के हर इंसान को वगैर इंटरनेट कनेक्शन के भी व्हाट्सएप का स्तेमाल करने के लिए आपको सहजता प्रदान करेगा। आइए जानते इसकी पूरी जानकारी।
हाल में ही देखा गया था,की व्हाट्सएप के चैट बॉक्स में शो हो रहा ब्लू रिंग बोले तो AI जिसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए थे, व्हाट्सएप दिन व दिन एक से बढ़ एक फीचर देकर सभी यूजर्स की एक्सपीरियंस सुविधाजन और अच्छा से अच्छा बनाके की तैयारी में वर्क करता आरहा है.रिपोर्ट से मिली जाकारी के अनुसार sms, एप्लीकेशन एक नया फीचर दुनिया को देने का प्लान बना रहा है। जिस पर खुशी -ख़ुशी हर कोई बिना रुके किसी इंटरनेट के समस्य से आजाद अपनी हर जरूरी बात ,फाइल और अन्य चीजे शेयर कर सकते है, और आईफोन से लेकर हर एंड्रॉइड फ़ोन में दिए गए है, यह सुविधा। Whatsapp Latest Features
WABetaInfo की रिपोर्ट्स मुताबिक व्हाट्सएप अपने ग्राहकों के लिए एक खास धमाकेदार फीचर प्रदान वाला है। जिसकी साहयता से अब हर व्यक्ति बिना इंटरनेट के भी बहुत आसानी से व्हाट्सएप का पुयोग कर सकते हैं। बताया जाता है की इसमें आप अपने हर निजी काम को सरलता से कर सकेंगे,जैसे की डिवाइस पर डाक्यूमेंट्स, फ़ोटो, वीडियो और अन्य फ़ाइलें शेयर कर सकेगा। रिपोर्ट में बीटा टेस्टिंग एप्लीकेशन का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जा चुका है, जिसमे स्क्रीन पर फलस्वरूप एक स्कैनर दिखाया जा रहा है। यह स्कैनर वीडियो,फोटो और दूसरी फाइल शेयर करने में सफलता पूर्वक शेयर करने में मददगार होगा। ऐसे ही कई सुविधा मिलती रहेंगे इस एप के माध्यम से। Whatsapp Latest Features
यह रही सुविधा
खुशी की बात यह है, की इसके माध्यम से आप सिर्फ व्हाट्सएप पर बात ही नहीं बल्कि ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल और अन्य डाक्यूमेंट्स भी सेंड कर सकते हैं।
हालांकि ये शेयरिंग आपके आस -पास की डिवाइस पर ही की जा सकेगी। लेकिन इस बात की अभी तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है की यह कब हम तक पहुंचेगा लांच हो कर। Whatsapp Latest Features
फीचर ऐसे करेगा काम
इसके उपयोग के लोग व्याकुल हुए जा रहे है। मिली जांकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको QR कोड इस्केनर की सहायता लेनी होगी जिसके उपयोग से आप आजू – बाजू के डिवाइस को कनेक्टकरते हुए किसी को भी बड़ी से बड़ी वीडियो,फोटो, फाइल्स और मैसेज भी भेज सकते हैं। QR कोड का विकल्प भी आपको व्हाट्सएप पर ही दिए जाएंगे जिससे आप इस सुविधा का आनंद उठा सकते है। Whatsapp Latest Features