
अनूपपुर – असमय ओलावृष्टि ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है दरअसल जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के एक दर्जन गांवों व आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है अचानक हुई बारिश ने किसानों को भी मुश्किल में डाल दिया है, इस समय किसानों की फसल खेत मे पड़ी हुई है।इस समय गेहू की फसल के गाहनी पहले हुई ओलावृष्टि ने किसानों को परेशान कर दिया है। फिलहाल ऐसे आसार दिखाई नही दे रहे थे कि बारिश होगी लेकिन अचानक मौसम में आये बदलाव के बाद ग्रामीण परेशान हो गए। ग्रामीणों के अनुसार 100 ग्राम के ओलावृष्टि लगभग आधे घंटे तक हुए।आज दोपहर बाद जिले के बिजुरी कोतमा और जिला मुख्यालय में भी मौसम ने करवट ली है।
You made some decent factors there. I regarded on the internet for the problem and located most people will go along with along with your website.