कांग्रेस पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा आया सामने – विनोद चौवे
बैढ़न,संवाददाता -दीपक वर्मा की रिपोर्ट
सिंगरौली –कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने वचन पत्र में वादे किए थे कि जैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी वैसे ही सभी किसानों का 10 दिन के अंदर 2 लाख तक के सारे कर्ज माफ कर दिए जाएंगे जबकि 1 लाख भी किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए साथ ही उन्होंने वादा किया था छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व लैपटॉप देने का काम करेंगे। किसानों के बिजली के बिल आधे करेंगे बेरोजगार युवाओं को 4000 बेरोजगारी भत्ता और स्थानीय कंपनियों में 70 परसेंट बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात वचन पत्र के माध्यम से किया गया था लेकिन कहते हैं कि जिनकी जैसी सोच होती है वैसा सामने आता ही है कल आप सभी ने देखा कि मध्य प्रदेश के पंचायत राज्य मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल जी ने अपने भाषण में खुद कहा की बचन जाए पर प्राण न जाए मतलब साफ झलकता है कि हमने जो वादा किया था वह वादा हम पूरा नहीं करेंगे और यह है इनकी असली मानसिकता मैं तो भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मांग करता हूं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सारे मंत्रियों को विधायकों को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए क्योंकि ऐसी निकम्मी सरकार जो लगातार झूठ पर झूठ बोलने का काम किया बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो रहा है। ऐसी मध्य प्रदेश की निकम्मी कपट नाथ की सरकार मध्य प्रदेश की जनता आपके चाल चरित्र और चेहरे को जान चुकी है मेरा आपसे आग्रह है कि मंत्री कमलेश्वर पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे नहीं तो भारतीय जनता युवा मोर्चा कांग्रेस पार्टी की निकम्मी सोच के विरोध में लगातार जनता के साथ झूठे वादों के विरोध में सड़क पर उतरकर विशाल आंदोलन करेगा।
3 Comments
Hi would you mind stating which blog platform you’re working with? I’m planning to start my own blog in the near future but I’m having a hard time choosing between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal. The reason I ask is because your design seems different then most blogs and I’m looking for something unique. P.S Sorry for getting off-topic but I had to ask!
certainly like your web-site but you need to check the spelling on several of your posts. Many of them are rife with spelling issues and I find it very troublesome to tell the truth nevertheless I will certainly come back again.
Really enjoyed this article, can you make it so I get an alert email when there is a new post?