सिंगरौली- कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन को 31मई तक बढ़ा दिया गया है.शासन द्वारा जारी गाइडलाइन एवं जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक 19 मई को विधायक सिंगरौली, चितरंगी तथा देवसर की उपस्थिति में मैं की गई । इस दौरान निर्णय उपरांत जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने ग्रीन जोन सिंगरौली में लॉक डाउन 4 में की आंशिक छूट दी है।
सिंगरौली में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा-
1.गैर-ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के बाहर निकलने पर शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक प्रतिबंध रहेगा.
2.जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित समस्त रजिस्टर्ड दुकाने सप्ताह में 5 दिन सुबह 9 से साम 5 बजे तक खुलेंगी ।
- मंगलवार और शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा ।
- सैलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर,पान गुटखा दुकाने, रेस्टोरेंट होटल, लाज, जिम बंद रहेंगे
- स्कूल, कालेज, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
- सभी शासकीय तथा निजी निर्माण कार्य प्रारंभ किए जा सकेंगे।
कृषि से जुड़ी सभी गतिविधियां भी चालू की जा सकती हैं. पशुपालन और मछलीपालन को भी शुरू किया जा सकता है, पौधारोपण के तहत आने वाले तमाम काम भी शुरू हो सकते हैं. सभी स्वास्थ्य सेवाएं जिसमें आयुष विभाग भी शामिल है, इन्हें अपना काम करते रहना होगा. इसके साथ ही वित्तीय विभाग से जुड़े सेक्टर भी खुले रहेंगे. जिसमें बैंक, नॉन बैंकिंग फ़ाइनेंस कंपनियां (एनबीएफसी), इंश्योरेंस और कैपिटल मार्केट गतिविधियां, क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसाइटियां शामिल हैं.
सभी प्रतिष्ठानों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइजर का उपयोग,सोशल डिस्टेंसिंग और शासन की गाइडलाइन एवं पूर्व आदेश का पालन करना होगा.
बैठक के दौरान कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा उपस्थित सदस्यो को इस आशय से अवगत कराया गया कि जिले मे 19 वर्षीय पुरूष निवासी ग्राम रमडिहा पोस्ट लमसराय तहसील चितरंगी 15 मई को मुम्बई से उत्तर प्रदेष के घोरावल के रास्ते से अपने गाव आया था। अस्वास्थ्य होने के कारण 16 मई को जिला चिकित्सालय में संबंधित को भर्ती कराया गया था ओर उसी सैम्पल जबलपुर भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव मिली है। संबंधित व्यक्ति के बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु मेडिकल कालेज रीवा भेजा गया है। तथा संबंधित ग्राम की बसाहट को कंन्टेनमेंट ऐरिया घोषित किया गया है।
लाउडस्पीकर से अजान इस्लाम का हिस्सा नहीं,बिना अनुमति नहीं करें उपयोग- यूपी-हाईकोर्ट
बैठक में यह रहे मौजूद– विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य, देवसर विधानसभा विधायक सुभाष वर्मा,चितरंगी विधायक अमर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र गोयल, कलेक्टर केव्हीएस.एस. चौधरी,पुलिस अधीक्षक टी.के.विघार्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज,नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर संघप्रिय, एसडीएम ऋषि पवार, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी आरपी पटेल, कार्यपालन यंत्री अजीत सिंह बघेल, श्यामलाल धुर्वे, ज्ञानेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
2 Comments
certainly like your website but you have to check the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling issues and I in finding it very bothersome to inform the truth then again I’ll definitely come again again.
You made some nice points there. I looked on the internet for the issue and found most guys will consent with your website.