मृतक परिवार में सबसे बड़ा था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी
भिंड –गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलंबर तिराहा पर बस पर चढ़ रहे एक युवक पर बस का पिछलापहिया चढ़ने से मौत हो गई। घटना शनिवार की रात करीब 11.40 बजे की है । सूचना मिलने पर मृतक को अस्पताल भिजवाया गया। घटना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक गोहद के अर्जुन कॉलोनी।बार्ड क्रमांक 4 निवासी मुकेश उम्र 30 वर्ष पुत्र सरनाम सिंह कारीगर शनिवार की रात पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। वह गोलंबर तिराहा बस स्टैंड पर बस के आने का इंतजार कर रहा था जैसे ही बस तिराहा पर पहुंची युवक बस में चढ़ने लगा कि अचानक बस के चलने की वजह से संतुलन बिगड़ने के कारण युवक फिसल कर नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों की मानें तो बस के चल देने से युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर नीचे गिर गया। जिससे बस का पिछला पहिया उनके ऊपर चढ़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही गोहद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक परिवार में सबसे बड़ा था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी। वह पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसकी मौत के बाद अब परिवार के भरण पोषण में भी समस्या होगी । मृतक के दो छोटे भाई सतेंद्र और मनीष भी हैं।
2 Comments
You actually make it seem so easy with your presentation but I find this matter to be actually something that I think I would never understand. It seems too complex and extremely broad for me. I am looking forward for your next post, I will try to get the hang of it!
Excellent site. Plenty of helpful information here. I am sending it to a few pals ans also sharing in delicious. And certainly, thank you on your sweat!