छतरपुर—-जिला अस्पताल डिलीवरी के लिए आई महिला की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया इस दौरान अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। हालांकि प्रसूता की मौत के बाद विजय पथोरिया सीएमएचओ ने पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मतवान मोहल्ले के रहने वाली पूजा अहिरवार हूं प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे छतरपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने ब्लड कम होने की बात कही ऐसे में परिजनों ने ब्लड की व्यवस्था के और प्रसूता को ब्लड चढ़ाया भी गया बावजूद इसके अचानक प्रसूता की मौत हो गई।
3 Comments
Great write-up, I’m regular visitor of one’s website, maintain up the excellent operate, and It’s going to be a regular visitor for a lengthy time.
I like this web site very much, Its a real nice position to read and find information.
I’d forever want to be update on new articles on this website , saved to bookmarks! .