सिंगरौली- गत 6 जुलाई को मोरवा थाना क्षेत्र के परेवा नाला में मिली अज्ञात महिला के शव की गुत्थी को मोरवा पुलिस ने 72 घण्टे के भीतर ना केवल सुलझा लिया बल्कि इज्जत बचाने के प्रयास में अंधी हत्याकांड की शिकार हुई विधवा मुन्नी देवी के हत्यारे को भी पुलिस ने दबोच कर सलाखों के अंदर भेज दिया।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्ताशय के खुलासे में मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 6 जुलाई को थाना क्षेत्र के परेवा नाला में मिली अज्ञात महिला की पहचान मुन्नी देवी पत्नी स्व चतुरी सिंह गोंड 35 वर्ष के रूप में हुई थी जिसकी गला दबाकर हत्याकारित करने वाले हत्यारे कमलेश कुमार वैश्य पुत्र वंशलाल वैश्य उम्र 35 निवासी गोरबी बस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी के अनुसार मृतिका परेवा नाला के पास झुग्गी में रह कर रोड के किनारे झाड़ू लगाने का काम करती थी जो घटना दिनांक 3 जुलाई की रात से अपने घर नही गयी थी और 6 जुलाई को उसका शव परेवा नाला में मिला था। टी आई श्री त्रिपाठी के अनुसार अज्ञात महिला की पहचान व हत्यारे को पकड़ने गठित एक विशेष टीम को लगाया गया, नतीजन 72 घण्टे के भीतर आरोपी कमलेश वैश्य को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गयी,जिसने अपना गुनाह स्वीकार किया है और बताया कि घटना दिनांक 3 जुलाई को परेवा नाले के पास रात्रि 9 बजे अकेले देख उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने जबरजस्ती करने लगा। जिसका मृतिका ने ना केवल विरोध किया बल्कि हो हल्ला भी करने लगी। जिसके बाद उसने गला दबा उसकी हत्या कर दिया और शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 ,201 के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
इनकी रही भूमिका–सिंगरौली एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देशन , ए एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन , एसडीओपी नीरज नामदेव के निगरानी व टी आई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में मुन्नी देवी अंधी हत्याकांड का खुलासा हुआ। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सरनाम सिंह, विनय शुक्ला, साहबलाल सिंह, डी एन सिंह, अरविंद चतुर्वेदी,राजवर्धन सिंह, अजित सिंह, राजेश द्विवेदी, जयराम गुप्ता, वृहस्पति पटेल,संजय सिंह परिहार, त्रिभुवन मिश्रा, रविदत्त पांडेय,राजन बागरी, महिला आरक्षक जायंजली दुबे की सराहनीय भूमिका रही है।
3 Comments
I haven’t checked in here for some time since I thought it was getting boring, but the last few posts are good quality so I guess I’ll add you back to my daily bloglist. You deserve it my friend 🙂
Great wordpress blog here.. It’s hard to find quality writing like yours these days. I really appreciate people like you! take care
Have you ever thought about including a little bit more than just your articles? I mean, what you say is important and all. Nevertheless imagine if you added some great photos or videos to give your posts more, “pop”! Your content is excellent but with images and videos, this blog could certainly be one of the best in its niche. Very good blog!