सिंगरौली- नशा के खिलाफ चल रहे अभियान के तहतलंघाडोल थाना क्षेत्र के ताल गाँव में एक घर से सवा लाख रुपए की शराब जब्त करते हुए तीन आरोपी को गिफ्तार किया गया। इस कार्यवाही से क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है. लंघाडोल पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अशोक कुमार यादव, जितेंद्रर उर्फ जीतन जाट एवं नर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब की कीमत सवा लाख रुपए से ज्यादा बताई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह की दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लंघाडोल थाना प्रभारी ने नशा के कारोबारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।लंघाडोल टीआई उदय करिहार ने बताया कि मुखबिर से सूचनाा मिली तालगांव निवासी अशोक कुमार यादव अपने घर में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से तरीके से अंग्रेजी ब्रांडेड शराब बिक्री करने ला कर रखा है। मुखबिर की सूचना के पर थाना प्रभारी श्री करिहार एक टीम गठित कर बताए स्थान पर छापामार कार्यवाही किया जहां से बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी ब्रांड की मैकडॉवेल व्हिस्की 35 बॉटल, इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 45 बॉटल,ब्लेंडर्स प्राइड 37 बॉटल,बियर 12 बॉटल, कुल 129 बॉटल,बरामद किया गया । जिसकी बाजार में कीमत लगभग 129000 हजार रुपए बताई जा रही है। श्री करिहार ने बताया कि पकड़े गए ताल निवासी आरोपी अशोक कुमार यादव ने बताया कि वह अपने साथी धर्मेंद्र सिंह पिता मोहन सिंह निवासी ताल के साथ मिलकर गडई गांव निवासी जितेंद्र उर्फ जीतन जाट से कम रेट मैं शराब खरीद कर बिक्री करने के लिए खरीदा था। आरोपी के बताए अनुसार दो अन्य आरोपी धर्मेंद्र सिंह पिता मोहर सिंह और जितेंद्र सिंह उर्फ जीतन जाट को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है तीनों आरोपियों के विरुद्ध लंगा ढोल थाना में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इनकी रही भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उदय चंद करिहार, सहायक उपनिरीक्षक सोनवानी, प्रधान आरक्षक उदय भान सिंह, गुलराज सिंह,मटुक धारी सिंह, फतेह बहादुर सिंह,नीरज सिंह, दिलेन्द्र यादव, चिंटू सिंह, आरक्षक गजेंद्र धाकड़,प्रताप सिंह, आकाश डोंगरे, धर्मेंद्र जामरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही
1 Comment
I went over this web site and I believe you have a lot of excellent information, bookmarked (:.