कमलेश पाण्डे,संवाददाता
सिंगरौली- बरगवा क्षेत्र में रेत का खेल जमकर चल रहा है। इसमें पुलिस के संरक्षण में यह रेत का परिवहन होने से दिन में ही ट्रैक्टर निकाले जाते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। हाल ही में बरगवां थाना क्षेत्र के राजा सरई में कार्रवाई करने गए खनिज निरीक्षक पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया था। इस हमले में खनिज विभाग के 4 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया था कार्यवाही करने के दौरान खदान क्षेत्र में दो ट्रैक्टर रेत से भरे मिले लेकिन पुलिस ने एक ही ट्रैक्टर जप्त कर पाई है जबकि अभी भी एक ट्रैक्टर पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है सूत्रों की मानें तो इस ट्रैक्टर को पुलिस जप्त नहीं कर पाई है वह अभी भी रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन में लगा हुआ है।
गौरतलब है कि बरगवा नगर से रेत से भरे ट्रैक्टर दिन रात चल रहे हैं। जिम्मेदार पुलिस अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। स्थिति यह है कि उनके आंखों के सामने कई वाहन निकलते हैं लेकिन उन वाहनों पर कार्र्वाई की कवायद नहीं की जा रही है।सूत्रों की माने तो पुलिस के संरक्षण में रेत के कारोबार पर दाग नहीं लग रहा है। रेत माफिया भी बेफिक्र होकर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे हैं।
गुल्लीडाड,चिनगीटोला,गडरिया से रेत की तस्करी
बरगवां क्षेत्र से चौबीस घंटे हो रहे रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन में चितरंगी व गढ़वा पुलिस का भरपूर सहयोग मिला है। यहां रेत कारोबारियों को पुलिस अधिकारियों का भी संरक्षण मिला है। यही वजह है कि गुल्लीडाड,चिनगीटोला,गडरिया,कन्नहवा टोला से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन दस्तूर जारी है क्षेत्र के कई नदियों से अवैध रेत लेकर ट्रैक्टर लोकल में सप्लाई कर रहे हैं।
इनका कहना हैं
आपके द्वारा रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की जानकारी मिली है दिखवाता हूं। पुलिस लगातार गश्त कर रही है। यदि अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है तो कारोबारियों पर कार्यवाही करेंगे। नागेन्द्र सिंह–थाना प्रभारी–बरगवा
4 Comments
Good day! Do you know if they make any plugins to protect against hackers? I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard on. Any tips?
naturally like your web site however you need to check the spelling on quite a few of your posts. Many of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality then again I will surely come again again.
Do you have a spam issue on this site; I also am a blogger, and I was wondering your situation; many of us have created some nice practices and we are looking to exchange methods with others, be sure to shoot me an email if interested.
Outstanding post, I believe people should larn a lot from this web blog its rattling user friendly.