सिंगरौली — जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े देख कर जिला प्रशासन सहित आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है रविवार को रीवा मेडिकल कॉलेज से आई कोरोनावायरस रिपोर्ट में एक जारा व्यक्ति पार्टी मिले हैं सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पांच व्यक्ति देवसर इलाके से हैं। तो वही बरगवां थाने की दो आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 426 पहुंच गई है। जबकि अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच राहत भरी खबर है कि 310 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं अभी भी जिले में 108 केस एक्टिव है। जिला प्रशासन पॉजिटिव आए व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगा है सूत्रों की मानें तो बरगवा थाना प्रभारी की लापरवाही से थाने में अभी और कोरोनावायरस संक्रमित मिल सकते हैं।
बीते दिनों बरगवां थाने में एक साथ 6 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी मिले थे सूत्रों की माने तो पुलिस कर्मीयो को कोरोना संक्रमण के लक्षण भी थे लेकिन वह जांच नहीं करा रहे थे हालांकि उसी बीच पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह बरगवा थाना के भ्रमण दौरान उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि थाने के कई आरक्षको को संक्रमण के लक्षण है तो आनन-फानन में कई पुलिसकर्मियों का सैंपल लिया गया था जिसमें 6 आरक्षक पॉजिटिव मिले थे सूत्रों की माने तो थाना प्रभारी की लापरवाही व आरक्षकों की दबंगई इस कदर हावी है कि इन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद भी कोरोना वायरस जांच नहीं करा रहे थे । पुलिस कर्मियों को डर है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया जाएगा। अब बरगवां क्षेत्र में कोरोना वायरस विस्फोट हो जाए तो हैरानी नहीं होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिंगरौली ने कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन जारी किया है जिसमें बताया गया है कि रीवा मेडिकल कॉलेज से 122 सैंपल की रिपोर्ट मिली है जहां 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जानकारी के मुताबिक देवसर क्षेत्र के चोराडाड़ 60 वर्ष की महिला जोगनी,कुर्सा, देवसर बाजार पीडब्ल्यूडी,एनएच-75 की युवक संक्रमित हैं। इसके अलावा भरगामा थाने की दो आरक्षक जिनकी उम्र 28 एवं 37 वर्ष हैं। वही चाचर व राजमिलन में दो युवक जिनकी उम्र 20 व 23 वर्ष बताई जा रही है साथ ही रिलायंस पावर अमलोरी का एक 37 वर्षीय कर्मी युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
4 Comments
Good – I should certainly pronounce, impressed with your site. I had no trouble navigating through all the tabs and related info ended up being truly simple to do to access. I recently found what I hoped for before you know it at all. Quite unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or something, site theme . a tones way for your customer to communicate. Nice task.
Deference to post author, some wonderful entropy.
Wohh exactly what I was looking for, regards for posting.
Exactly what I was looking for, thanks for posting.