खचाखच भरी बस और उसकी छत पर बैठकर कटनी पहुंचे मजदूर,तीन बस में बैठकर कटनी लाये गए हैं मजदूर
कटनी । देश में तीन मई तक लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान जो जहां था वह वहीं पर फंस गया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों से अपील कर कहा कि जो जहां है वह वहीं रहे। लेकिन लोग अब भी नहीं मान रहे हैं और अपने घर की ओर चल पड़े हैं। दूसरे प्रदेशों और अन्य जिलों से मजदूरों का कटनी जिले में आना और जाना लगातार जारी है। इससे जिले के लोगों में दहशत का माहौल है। दरअसल लॉक डाउन के चलते हरियाणा सहित दूसरे जिलों में फसे मजदूर बुधवार की सुबह ओवर लोड मजदूरों से भरी तीन बस #कटनी पहुँची हैं । #रीठी और #बहोरीबंद गाँव के अधिकतर मजदूर थे।इन बसों में सोशल डिस्टेंस की परवाह किये बिना बड़ी संख्या में लोग बस की छत पर बैठे नजर आए। मजदूरों का मेडिकल परीक्षण के लिए ये बसें जिला हॉस्पिटल पहुंची हैं। जहां सभी मजदूरों को स्क्रीनिंग किया जा रहा है मजदूरों के जांच बाद उनके गाँव भेजा जा रहा है । इस मौके पर हॉस्पिटल में काफी भीड़भाड़ का माहौल रहा । हालांकि प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ।
मजदूरों का हुआ हेल्थ चेकअप
#कटनी जिला चिकित्सालय में मजदूरों का पहले हेल्थ चेकअप किया गया। कटनी से ही मजदूरों को एमपी के अलग-अलग जिलों में बसों के जरिए मजदूरों को भेजा जा रहा है. मजदूरों को गृह जनपद पहुंचने के बाद आइसोलेट रखा जा सकता है. उन्हें 14 दिन का क्वारनटीन पीरियड भी पूरा करना होगा
हॉस्पिटल में हड़कंप,लोगों में दहशत। प्रदेश में हर रोज तेज गति से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर से लोग दहशत में हैं।एकदम से बड़ी संख्या में पहुंचे मजदूरों को देखते ही जिला अस्पताल परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने मजदूरों के संबंध में जानकारी ली और स्वास्थ्य अमले को जानकारी देते हुए मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना प्रारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि यह मजदूर कटनी जिले के बिलहरी,बहोरीबंद, बाकल रीठी सहित अन्य क्षेत्रों के हैं।
इनका कहना है : ये लोग हरियाणा से आये हैं और तीन बस आई है एक सौ दस लोग आए हैं ये रीठी और बहोरीबंद जाएंगे इनके भोजन की व्यवस्था कर दी गई है जांच के बाद इनको भेजा जायेगा। बलबीर रमन एसडीएम, कटनी
1 Comment
I love your blog.. very nice colors & theme. Did you design this website yourself or did you hire someone to do it for you? Plz reply as I’m looking to create my own blog and would like to find out where u got this from. cheers