
तीन बार के विधायक राम लल्लू वैश्य एवम धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम क्यों नहीं बना रहे मंत्री
सिंगरौली- भाजपा द्वारा लगातार डेढ़ वर्षो से कांग्रेस सरकार को गिराने की बातें की जाती रही है और अंततः कांग्रेस के बागी विधायकों को प्रलोभन व लालच देकर भाजपा अपने गलत मंसूबे में सफल हो गई, मगर एक महीना बीत जाने के बाद एवम कांग्रेस पार्टी के भारी दबाव एवं अत्यंत जद्दोजहद के बीच आज शिवराज मंत्रिमंडल का गठन किया गया। जिसमे शिवराज मंत्रिमंडल में रीवा संभाग के किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया,जबकि रीवा संभाग में भाजपा को सबसे ज्यादा विधायक दिये जाने के बाद जनता के जनादेश का अनादर हुआ है उक्त बातें अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कही गई , श्री द्विवेदी ने कहा कि शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार से यह स्पष्ट हो रहा है कि शिवराज सिंह एवं भाजपा का शीर्ष नेतृत्व रीवा संभाग के भाजपा विधायकों को मंत्री बनने के योग नहीं मानता तथा इनकी नजर में इन विधायकों का कोई महत्व नहीं दिया गया,भाजपा सरकार बनने में रीवा संभाग के सिंगरौली जिले में तीन विधायक भाजपा से चुने गए, जनता को उम्मीद थी।
श्री द्विवेदी ने कहा कि लगातार तीन बार के विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य एवम धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम में किसी एक को अवश्य मौका देंगे मगर सिंगरौली जिले के साथ-साथ रीवा संभाग में भाजपा विधायकों का बहुत बड़ा योगदान इस मंत्रिमंडल से भाजपा विधायकों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता का भी अपमान हुआ है ऐसी स्थिति में इस मंत्रिमंडल का विस्तार केवल अपनी सत्ता बचाने के लिए बनाया गया समीकरण है साथ ही इस तरह का मंत्रिमंडल विस्तार यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी को सिंगरौली जिले के विकास में कोई रुचि नहीं है एवं केवल वोट बैंक के रूप में यहां की जनता का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका जवाब क्षेत्र की जनता आगे आने वाले चुनावों में अवश्य देगी तथा माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की पुनः वापसी होगी।
As a Newbie, I am continuously exploring online for articles that can help me. Thank you
Really wonderful info can be found on website. “Prayer is the wing wherewith the soul flies to heaven, and meditation the eye wherewith we see God.” by Ambrose of Milan.
Loving the info on this site, you have done outstanding job on the content.
Valuable info. Lucky me I found your web site by accident, and I’m shocked why this accident didn’t happened earlier! I bookmarked it.