मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का दिग्विजय पर पलटवार, बोले सेठिया गए दिग्विजय सिंह, इसलिए बुरा नहीं मानता
सागर – दिग्विजय सिंह द्वारा कल सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को चेतावनी देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड में जिस व्यक्ति की उम्र ज्यादा हो जाती है तो हम लोग कहते हैं वह सठिया गए दिग्विजय सिंह की उम्र भी 73 – 74 साल हो गई है बुजुर्गों की कही बात का कोई बुरा नहीं मानते हैं गोविंद सिंह ने कांग्रेस पार्टी को दी सलाह दिग्विजय सिंह को बनाया जाए उपचुनावों में स्टार प्रचारक तथा चेहरा जिससे लोगों को उनके कार्यकाल की याद आ सके उपचुनावों पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि जब भी उपचुनाव होंगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी
गोविंद सिंह ने कहा है कि दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर 22 विधायकों को गद्दार लिखा है। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब उनके सगे भाई लक्ष्मणसिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे उस समय गद्दार की परिभाषा याद नहीं आई थी क्या ? कांग्रेश में अंतर कलह मचा हुआ है कांग्रेेस को आगामी चुनाव में दिग्विजय सिंह को स्टार प्रचारक बनाना चाहिए जिससेे लोगों उनके कार्यकाल की याद आ सके।