आज होगा शिवराज कैबिनेट का गठन, 5 मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार 21 अप्रैल को #मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार पांच मंत्रियों को राज्यपाल लालजी टंडन शपथ दिलाएंगे। फिलहाल मंत्रिमंडल का स्वरूप छोटा रखा जा रहा है। कोरोना संकट पर नियंत्रण और लॉक डाउन हटने के बाद अगले महीने मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना भी जताई जा रही है।
मंत्रियों की संख्या को लेकर खींचतान शुरू
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल गठन में मंत्रियों की संख्या को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। भाजपा के भीतर घमासान मचा हुआ है। शिवराज के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष #वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत की मंशा है कि कि छोटा मंत्रिमंडल बने, जिससे कामकाज सुगम ढंग से चल सके। जबकि #ज्योतिरादित्य सिंधिया ये चाह रहे हैं कि जब भी मंत्रिमंडल बने उनके सभी लोगों को उसमें मंत्री पद से नवाजा जाए। सिंधिया तर्क दे रहे हैं कि इन्हें उप-चुनाव में जाना है। पार्टी के प्रमुख नेताओं का कहना है कि यदि इसी लाइन पर आगे बढ़ा गया तो मंत्रियों की पहली सूची में पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को भी शामिल करना पड़ेगा।
दोपहर 12:00 बजे राजभवन में होगा शपथ समारोह
शपथ लेने वाले मंत्रियों में डॉक्टर #नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल व मीना सिंह के अलावा तुलसीराम सिलावट और #गोविंद सिंह राजपूत के नाम बताए जा रहे हैं। दोपहर 12:00 बजे राजभवन में शपथ समारोह का आयोजन सादगी के साथ किया जाएगा।
#जातीय समीकरण को साधने का प्रयास प्रदेश में कोरोना संकट के चलते सामाजिक दूरी और संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपनाते हुए आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री चौहान की शपथ के 29 दिन बाद उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है।फिलहाल इसमें जातीय समीकरण को साधने का प्रयास भी किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में सिलावट और राजपूत को ही शामिल करने का निर्णय किया गया है। भाजपा हाईकमान की हरी झंडी के बाद पांच मंत्रियों को शपथ दिलाने का निर्णय हुआ है उल्लेखनीय है कि कमल नाथ मंत्रिमंडल में सिलावट के पास स्वास्थ्य और राजपूत के पास परिवहन विभाग की कमान थी।
3 Comments
Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I’d prefer to use some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.
Heya i’m for the first time here. I found this board and I find It truly useful & it helped me out a lot. I hope to give something back and help others like you aided me.
Only wanna state that this is very helpful, Thanks for taking your time to write this.