

सिंगरौली/बैढ़न-:जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज ग्राउंड में महिला मंडल समाजसेविका कल्याणी-राकेश गोयल द्वारा कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए सम्पूर्ण लॉक-डाउन की दृष्टि से जरूरतमंद महिलाओं व व्यक्तियों को राशन पैकेट,दीया-बाती,मास्क व सेनेटाइजर का जगह-जगह पैकेट वितरण किया गया।वहीं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील रात्रि 9 बजे 9 मिनट दीपक जलाकर अंधकार से प्रकाश की ओर मुहिम को ध्यान में रखते हुए कोतवाली स्थित पुलिस कालोनी बैढ़न में पुलिस परिवार की महिलाओं को दीपक,बाती एवं तेल का भी वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में महिला मंडल की तरफ से कमला-शारदा प्रसाद त्रिपाठी,प्रियंका-विवेक कुमार त्रिपाठी,उपनिरीक्षक मुकेश झारिया,प्रधान आरक्षक डीएन सिंह,वीरेंद्र त्रिपाठी,आरक्षक महेश पटेल एवं चालक रामप्रताप बैस उपस्थित रहे।
Hello my friend! I want to say that this article is awesome, great written and include approximately all significant infos. I would like to look extra posts like this.
You have observed very interesting details! ps nice website.