शाजापुर — जिले के दुपाड़ा में सेवा सहकारी संस्था के माध्यम से वर्ष 2016- 17 में फसल बीमा योजना के तहत 51 किसानों ने आलू की फसल का बीमा कराया था, उस वर्ष अत्यधिक ठंड होने के कारण आलू पूरी तरह से जल गया था। फसल नष्ट होने पर बीमा कंपनी ने 51 किसानों के लिए सात लाख इक्कीस हजार की क्लेम राशि मार्च 2018 में सोसाइटी को किसानों को देने के लिए दी थी,सोसायटी को यह रकम किसानों के खाते में जमा करनी थी लेकिन यह रकम आज तक उनके खातों में नहीं पहुंच सकी। किसान बार-बार सोसायटी के चक्कर लगा रहे थे लेकिन उन्हें राशि नहीं आने का जवाब दिया जाता।किसानों को पता चला कि इनमें से 3 किसानों को बीमा राशि का क्लेम मिल गया है तो किसानों ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो पता चला कि मार्च 2018 में ही सोसाइटी को बीमा क्लेम की राशि मिल गई है.
विओ- शाजापुर जिले के दुपाड़ा प्राथमिक सेवा सहकारी संस्था के सामने खड़े ये वो किसान है, जिनके साथ बीमा कंपनी की क्लेम राशि के नाम पर सोसाइटी ने धोखाधड़ी की है। किसान आरोप लगा रहे हैं कि सोसाइटी के जिम्मेदारों ने उक्त राशि का गबन कर उनके खाते में राशि ही नहीं डाली। इन किसानों को जब पता चला इनकी राशि 2018 में सोसाइटी के पास आ गई है, तब यह किसान अब जिम्मेदारों को शिकायत कर रहे हैं। 2 साल से उक्त राशि इन किसानों के खाते में डाली नहीं गई और अब जिम्मेदार उक्त राशि को इनके खाते में डालने की बात कर रहे हैं। किसान हर छह माह में सोसाइटी का हिसाब करता है तब भी उक्त राशि को इन किसानों के खाते में आहरित नहीं किया गया।
क्या है पूरा मामला
जिले के दुपाड़ा के 51 किसानों ने वर्ष 2016 -17 में बीमा कंपनी से आलू की फसल का बीमा कराया था, ठंड के चलते इनकी फसल बर्बाद हो गई थी, जिसके लिए इन 51 किसानों को बीमा कंपनी ने क्लेम के रूप में 7 लाख 21हजार की राशि इनकी सोसाइटी में जमा करा दी । सोसाइटी को यह राशि किसानों के खाते में डालना थी लेकिन तब से लेकर आज तक किसानों के खाते में यह राशि पहुंची नहीं। हर छह माह में किसान सोसाइटी से लिए गए लोन का हिसाब करता है, उसके बाद भी उक्त राशि को जिम्मेदारों ने किसानों के खाते में समायोजित नहीं किया । किसान बराबर सोसाइटी में अपनी क्लेम राशि के बारे में पूछता रहा लेकिन उन्हें एक ही जवाब मिलता अभी तक राशि नहीं आई इसी बीच एक किसान ने बता दिया कि उसके खाते में राशि आ चुकी है तब सारे किसान जागे और जब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि किसानों के 700000 से ज्यादा की राशि मार्च 2018 में ही सोसाइटी के खाते में पहुंच चुकी है जिम्मेदारों ने बैंक से दस्तावेज लिए और इस पूरे मामले की कलेक्टर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सहकारिता विभाग एवं पुलिस को शिकायत की । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही हैं। यह एक ही सोसाइटी नहीं है ऐसा किसानों के साथ हर सोसाइटी में हो रहा है किसानों के साथ बीमा क्लेम राशि एवं सरकार द्वारा किए गए अनुदान में धोखाधड़ी की जा रही है ।शाजापुर जिले में भी ऐसा ही किसानों के साथ करोड़ों रुपए का घोटाला जांच के बाद सामने आ सकता है।
4 Comments
It’s really a great and useful piece of information. I’m satisfied that you shared this helpful info with us. Please stay us up to date like this. Thanks for sharing.
Great website. Lots of helpful info here. I’m sending it to a few pals ans also sharing in delicious. And certainly, thanks in your effort!
I just like the helpful information you provide for your articles. I’ll bookmark your weblog and check again right here frequently. I am moderately sure I’ll learn plenty of new stuff right right here! Best of luck for the next!
I was curious if you ever thought of changing the layout of your website? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having 1 or 2 pictures. Maybe you could space it out better?