
प्रदेश से निज़ामुद्दीन मरकज़ में गये हुए सभी नागरिकों और विदेश से आ कर मस्जिदों में छूपे हुए व्यक्तिओं की पहचान कर सब को प्रशासन ने क्वॉरंटीन कर दिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2020
इस के बाद भी अगर कोई कहीं छूपा हुआ है, तो मेरा उनसे आग्रह है की अगले 24 घंटे के अन्दर वे स्वयं प्रशासन को इसकी जानकारी दें।
सुरक्षा संकट में डालने के आरोप में प्रशासन आपराधिक प्रकरण दर्जकर कर करेगा कानूनी कार्रवाई
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्वीट कर 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि प्रदेश में तब्लीगी जमातियो सहित विदेश से आए लोग प्रशासन को जानकारी दे नहीं तो सुरक्षा संकट में डालने के आरोप में उन पर प्रशासन द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी दरअसल निजामुद्दीन मरकज में गए सभी तब्लीगी जमातियों और विदेश से आकर मस्जिदों में छिपे हुए व्यक्तियों की पहचान कर सब को प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है। इसके बाद भी अगर कोई कहीं छिपा हुआ है तो मेरा उनसे आग्रह है कि अगले 24 घंटे के भीतर वे स्वयं प्रशासन को इसकी जानकारी दे दें। ऐसा नहीं करने पर देश और प्रदेश की सुरक्षा संकट में डालने के आरोप में उन पर प्रशासन द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्जकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
I believe other website proprietors should take this site as an model, very clean and great user friendly style.
Real superb visual appeal on this site, I’d rate it 10 10.