एक्सिस बैंक में मधुर पल्लवी के नाम से खोल रखा था फर्जी खाता, हैदराबाद,दिल्ली नासिक सहित बनारस के कई शहरों के खाता धारकों को ठगी का बना चुका है शिकार,जबलपुर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शेखर शर्मा ने सिंगरौली पुलिस से की थी शिकायत,
सिंगरौली – फर्जी बैंक खाता खोलकर ईपीएफ खाता धारको से लाखो रुपये का चूना लगाने वाला जालसाज नटवर लाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है. नटवरलाल सत्य प्रकाश सोनी एक्सिस बैंक में मधुर पल्लवी के नाम से फर्जी खाता खोलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है आरोपी ने अभी तक हैदराबाद ,दिल्ली नासिक सहित बनारस के कई शहरों के खाताधारकों को ठगी का शिकार बना चुका है जहां करीब 5 लोगों से 109431 रुपए की ठगी की है। दरअसल जबलपुर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शेखर शर्मा ने कोतवाली पुलिस से शिकायत किया कि अनिल कुमार प्रजापति ईपीएफओ खाता धारक वाराणसी के कर्मचारी भविष्य निधि खाता से मधुर पल्लवी नौगढ जिला सिंगरौली के द्वारा धोखाधड़ी कर भविष्य निधि राशि निकाल ली गई है। इस बात का खुलासा सिंगरौली एएसपी टीके विद्यार्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है।
कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि शिकायत मिलते ही एक्सिस बैंक अधिकारियों से मिलकर पहले तो मधुर पल्लवी के नाम से खाते को फ्रीज करा दिया ऐसे में आरोपी द्वारा अपना खाता खोलने के लिए बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जहां पुलिसकर्मियों के साथ मिल गए बैंक अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया। बैंक कर्मचारियों ने आरोपी को आधारकार्ड सहित बैंक मे बुलाया गया जब धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति बैंक में मधुर पल्लवी का आधारकार्ड लेकर पहुचा तब उसे घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया । पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा अपना मूल नाम सत्य प्रकाश सोनी सासन का होना बताया।
एंड्राइड मोबाइल में कई लोगों के मिले आधार कार्ड– पकड़े गए आरोपी ने एनड्रायड मोबाईल का इस्तेमाल कर आनलाईन अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड डाउनलोड कर उसमे फर्जी तरीके से मधुर पल्लवी के नाम का आधार कार्ड तैयार किया। साथ ही स्वय का फोटो लगा कर एक्सिस बैंक ब्रांच वैढन में फर्जी खाता खुलवाया। नटवरलाल सत्य प्रकाश सोनी इसी अकाउंट पर ठगी कर लोगों का पैसा इसी फर्जी खाते में ट्रांसफर करता था। आन लाईन ईपीएफओ क्लेम पोर्टल पर कर्मचारी भविष्य निधि निकालने वाले लोगो से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर अपने मोबाईल से संपर्क कर भविष्य निधि खाते का यूएएन नम्बर एवं पासवर्ड प्राप्त कर उनके खातो मे आन लाईन इंट्री कर क्लेम की राशि के लिए रिक्वेस्ट भेजकर एक्सिस बैंक के एकाउण्ट मे घोखाघडी कर राशि का आहरण किया जाना बताया । घटना क्रम के संबंध में थाना कोतवाली वैढन में अपराध कमाक 372 / 20 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 भादवि का आरोपी सत्य प्रकाश सोनी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया है।
रिलायन्स सासन पावर में हाउस कीपिंग का करता है काम–बताया गया कि गिरफ्तार नटवर लाल रिलायन्स सासन पावर प्लांट में बतौर हाउस कीपिंग के पद पर कार्यरत है और उसका भी ईपीएफ खाता खुला था । आरोपी को ईपीएफ खाते से राशि निकालने की प्रक्रिया की जानकारी थी जिसका फायदा उठाकर कर ईपीएफ खाता धारकों से ठगी करने लगा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
इनकी रही भूमिका– कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडे, उपनिरीक्षक मुकेश झारिया, सहायक उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी,पिंटू राय, संत कुमार, राजकुमार,महेश पटेल, प्रभु सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
4 Comments
You actually make it seem really easy along with your presentation however I to find this matter to be really something which I feel I might never understand. It sort of feels too complex and very wide for me. I’m looking forward in your subsequent publish, I will attempt to get the cling of it!
I have read some good stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting. I wonder how much effort you put to create such a excellent informative web site.
I got what you intend,saved to bookmarks, very nice web site.
This is a very good tips especially to those new to blogosphere, brief and accurate information… Thanks for sharing this one. A must read article.