देश प्रदेश सहित सिंगरौली जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने एहतियात के तौर पर सिंगरौली जिले में 5 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन का आदेश जारी किया है। जिले में अब तक 89 कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं जबकि दो लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगे लाख डाउन में सिंगरौली जिले में असर दिख रहा हैं। 5 दिन के लिए लगे लॉकडाउन में गलियां सूनी हैं। वहीं सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानों पर ताला लटक रहा। यहां तक कि चाय की दुकानें भी बंद हैं। लोग घरों में कैद हैं। यहां जानने लायक है कि सिंगरौली जिले की सीमा 2 राज्यों से लगी है । यूपी बॉर्डर जयन्त तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सीमा बरसोता चेक पोस्ट में पुलिस का कड़ा पहरा है। जिला के प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिग कर बंद कर दिया है। ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति जिला में प्रवेश न कर सके। इस बीच कंपनी में काम करने वाले लोगों को बॉर्डर पार करने की छूट मिली हुई है ।अमूमन लोग इसका पालन कर रहे हैं। इस बीच बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोग सुरक्षाकर्मियों के निशाने पर हैं।
बता दें कि जिला में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती तादाद ने कलेक्टर के साथ ही आमजन को चिता में डाल दिया है। इसके चलते जिला के साथ ही गांवों में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है । इस बीच सीमाओं पर तैनात कर्मचारी अधिकारी लगातार हर आने जाने वाले व्यक्तियों को समझाइश दे रहे हैं और घर में रहने की सलाह दे रहे हैं।