
सिंगरौली — आज रीवा लैब से 82 रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं जिसमें से चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अब तक जिले में 11 लोग को रोना पॉजिटिव हो चुके हैं। मिलने वाले सभी पॉजिटिव व्यक्ति मुंबई से लौटकर सिंगरौली पहुंचे थे.कलेक्टर केव्ही.एस चौधरी ने खबर की पुष्टि की हैं।
इन चार व्यक्तियों में से तीन व्यक्ति ठठरा गांव ग्राम के हैं, जो अन्य व्यक्तियों के साथ मुंबई में रहते थे और 17 तारीख को लौट कर आए थे। इस खबर से जिले सहित चितरंगी ब्लाक में लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है।
चौथा व्यक्ति रमडिहा ग्राम के निवासी है जो पहले ही पॉजिटिव पाया जा चुके व्यक्ति के घर के परिवार के सदस्य हैं। वर्तमान में प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी स्वस्थ है।सभी व्यक्ति पहले ही घोषित कंटेनमेंट एरिया के अंदर के ही निवासी है। कल फिर सघन सर्वे कराया जाकर और सैंपल लिए जाएंगे।
As I website possessor I believe the content here is very wonderful, thankyou for your efforts.