सिंगरौली. लाक डाउन के दौरान गांव में शराब का अवैध कारोबार संचालित कर रहे एक आरोपी को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 120 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है जिसकी कीमत 2 लाख पचास हजार रुपए बताई जा रही है।
#आबकारी अधिकारी #अनिल जैन के अनुसार अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग ने दो टीम बनाकर गुरुवार सुबह #सुहिरा गांव स्थित एक स्थान पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके से एक आरोपी को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 120 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। आरोपी ने अपने घर के पीछे बने शासकीय शौचालय के #सेप्टिक टैंक में अवैध शराब छुपा कर रखी थी। धंधे के आरोपित संतोष विन्द गांव सुहिरा का रहने वाला है। और लंबे समय से अवैध शराब केेे कारोबार में लिप्त था ।