सागर– सुबह के मंत्री गोपाल भार्गव आदिवासी परिवार के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए उन्होंने कहा कि रेंजर को गिरफ्तार करो नहीं तो बुलाता हूं 10 हजार लोगों को और यहीं पर बैठूंगा धरने पर इतना सुनते ही प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे दरअसल सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम ढाना के हिलगन तिराहे पर आदिवासी मनीराम की देर रातहृदयघात से मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने रोड में शव रख कर चक्काजाम कर दिया है परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फॉरेस्ट रेंजर की प्रताड़ना से परेशान होकर आदिवासी युवक को हार्ट अटैक हो गया. खबर लगती सूबे के मंत्री गोपाल भार्गव आदिवासी परिवार के साथ सड़क पर धरने पर बैठे हैं साथ ही यह भी मांग की है कि रेंजर निलंबित करते हुए तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम दिदोनिया के आदिवासी सरपंच पति मनीराम अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था उसी दौरान रेंजर सहित कई बनकर ने मौके पर पहुंच ना केवल ट्रैक्टर जप्त किया बल्कि कानूनी कार्यवाही करने का भी दबाव बनाया इतना ही नहीं ट्रैक्टर छोड़ने की एवज में पैसों की भी डिमांड की जा रही थी। इसी दौरान परेशान आदिवासी युवक का हृदयाघात होने की वजह से मौत हो गई।
बता दें कि युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों नेरेंजर के खिलाफ हिलगन तिराहे पर धरने पर बैठ गए इस बात की खबर जा सुबह के मंत्री गोपाल भार्गव की लगी तो वह भी मौके पर पहुंच आदिवासी परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने कहा कितत्काल रेंजर को किया जाए गिरफ्तार नहीं तो मैं यही धरने पर बैठता हूं साथ में बुलाता हूं 10000 लोगों को। नहीं तो यह धरना प्रदर्शन काफी लंबा चलेगा मंत्री के धरने पर बैठते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है इस दौरान एडिशनल एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है।
3 Comments
The next time I learn a blog, I hope that it doesnt disappoint me as a lot as this one. I imply, I do know it was my choice to learn, however I truly thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about one thing that you could repair should you werent too busy in search of attention.
I besides think thus, perfectly pent post! .
Great line up. We will be linking to this great article on our site. Keep up the good writing.