अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के कब्जे से 5 किलो गांजा जप्त,सरई पुलिस ने रेड कार्रवाई कर दो को पकड़ा

सिंगरौली 10 मार्च। नशे के अवैध कारोबारियों, अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत गत मंगलवार को सरई पुलिस ने दो गांजा तस्करों को धर दबोचते हुए उनके कब्जे से 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा व एक मोटर साइकिल जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली छत्तीसगढ़ तरफ के 2 व्यक्ति रेलवे स्टेशन रोड से एक मोटर साइकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राम महुआगांव तरफ आ रहे हैं। उक्त सूचना से सरई टीआई संतोष तिवारी ने एसपी वीरेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी अनिल सोनकर के दिशा-निर्देश व एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम गठित कर रवाना किया। जहां पुलिस टीम ने मुखबिरों के बताये स्थान पर रेड कार्रवाई कर घेराबंदी करते हुए आरोपी भैयालाल पिता भोला प्रसाद प्रजापति उम्र 36 वर्ष एवं दिनेश कुमार पिता जमुना प्रसाद अहिरवार उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी हर्रई थाना जनकपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व उनके कब्जे से 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। उक्त कार्रवाई निरीक्षक संतोष तिवारी, एसआई अरूण सिंह, सउनि आरबी वर्मा, प्रआर रवि गोस्वामी, आर.सचिन तिवारी, सुरेन्द्र याव, शुभम मोहर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।