आप नेत्री के पति के खिलाफ बरगवां थाना में हुई शिकायत,फसल को ट्रक से नेस्त नाबूत लगा आरोप

सिंगरौली 27 फरवरी। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के बरहवा टोला के पास यूकोलिप्टस की लकड़ी उतरवाने के दौरान किसान की खड़ी फसल को आप नेत्री के पति प्रेम अग्रवाल ने नेस्त नाबूत करा दिया गया। जिसकी शिकायत पीडि़त किसान ने बरगवां थाने में की है।
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त किसान रामचंद्र बियार पिता सियाराम बियार निवासी बरहवा टोला ने बरगांव थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया की 26 फरवरी को प्रेम अग्रवाल के द्वारा लिप्टिस की लकड़ी कटवाई गई थी जिसे लेने ट्रक क्रमांक एमपी 53 एच 0386 के द्वारा अरहर की खड़ी फसल में ट्रक ले जाया गया। जिससे अरहर की फसल पूरी तरीके से नष्ट हो गयी। जब इसके बारे में पूछा गया तो प्रेम अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि यहां से हट जाओ नहीं तो ट्रक चढ़ा देंगे। रातभर ट्रक लकड़ी से लोड खड़ा था जो सुबह 27 फरवरी को सुबह लकड़ी खाली करके भाग गया। किसान ने शिकायती पत्र में बताया कि करीब 5000 रूपये की नुकसानी हुई है। जिसकी जांच करायी जाय और नुकसानी राशि दिलायी जाय।