आरटीओ एजेंट हड़ताल पर सूना पड़ गया दफ्तर,नहीं हो रहा कामकाज, परेशान लोग

सिंगरौली 10 मार्च। जिला परिवहन कार्यालय के एजेंट हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर होने के चलते कामकाज पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है। दफ्तर सूना पड़ गया है। आखिर वो कौन सी बजह है जिसको लेकर एजेंट लामबंद दिखाई दे रहे है।
गौरतलब हो कि जिला परिवहन कार्यालय इन दिनों काफी चर्चाओं में बना हुआ है। आरटीओ कार्यालय में जहां दिनभर धमाचौकड़ी देखी जाती थी। चारो तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी लेकिन दो दिन से अचानक भीड़ गायब हो गयी है। इतना जरूर है कि जिलेभर से लोग लाइसेंस, फिटनेस, रजिस्टे्रशन बनवाने आ रहे हैं लेकिन आरटीओ कार्यालय के एजेंट हड़ताल पर हैं जिस कारण लोगों का कामकाज काफी प्रभावित होता दिखाई दे रहा है। यहां तक कि बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय पूरी तरह सनाका खिचा रहा। वहीं एजेंटों के दफ्तर सूने पड़े थे। कई तो शटर बंद पाये गये। इनसे जब पूछा गया कि आखिर कौन सी वजह है कि सलाहकार हड़ताल पर हैं। कोई भी आरटीओ का सलाहकार यह बताने को तैयार नहीं था कि कौन सी वह वजह है जिसको लेकर सभी लामबंद हैं। लेकिन आरटीओ कार्यालय से जुड़े सूत्रों की बातों पर गौर करें तो जब से नये आरटीओ आये हैं तब से आरटीओ के सलाहकारों की नहीं बन रही है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि मामला लेन-देन से जुड़ा है। जो निर्धारित शुल्क पहले था उसमें बढ़ोत्तरी होने की बात कही जा रही है। जिसको लेकर आरटीओ सलाहकार लामबंद हैं। यही कारण है कि आरटीओ दफ्तर सूनसान दिखाई दे रहा है। यह पहली मर्तबा ऐसा देखने को मिल रहा है कि जिला परिवहन कार्यालय के सलाहकार हड़ताल पर हैं और कामकाज प्रभावित है इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।