चौफाल में सीजन कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राकेश मौर्य ने कही ये बड़ी बात

सीधी — विधानसभा सीधी अंतर्गत चौफाल में सीजन कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मानवाधिकार एशोसिएशन के संभागीय सचिव रीवा संभाग राकेश मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह मुकाबला हड़बडों और कोचिला के टीमो के बीच हुआ जिसमें जिसमे कोचिला टीम ने रोमांचक जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुची।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राकेश मौर्य और विशिष्ट अतिथि सरपंच चौफाल रूप सिंह द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत कराई गई। राकेश मौर्य द्वारा कहा गया कि खेल से आपसी भाई चारा बढ़ता है। आज यदि भाईचारा कम हो रहा है इसका मुख्य कारण यही है। इस कंप्यूटर की दुनिया में खेल का महत्व कम होता जा रहा है। खेल के माध्यम से व्यक्ति का सामाजिक और शारीरिक विकास होता है। मुख्य अतिथि राकेश मौर्य द्वारा विजेता टीम कोचिला के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया और चौफाल कमेटी को आभार व्यक्त किया गया।