नाबालिक बलात्कार पीड़िता ने बच्चें को दिया जन्म,SIDHI CRIME

आर.बी.सिंह,राज की कलम से…✍️ सीधी– सीधी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है यहां जिला मुख्यालय से महक 45 किलोमीटर दूर थाना अमिलिया के चौकी सिहावल अंतर्गत नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चे को जन्म भी दिया है। जानकारी के अनुसार सिहावल चौकी निवासी नाबालिक बालिका जिसकी उम्र 16 साल कुछ महीने बताई जा रही है को गांव के ही रहने वाले आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर 9 से 10 महीना पूर्व बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि 16 वर्षीय नाबालिक ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
परिजनों द्वारा सिहावल चौकी पहुंचकर पूरी जानकारी चौकी प्रभारी को बताई गई। जिस पर पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के निर्देशानुसार बालिका एवं बच्ची की स्थिति को देखते हुए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में भर्ती कराया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 4/2021 धारा 376 (2) (एन) 376 (2) (एच) आईपीसी 5 जे (11) 5.एल, 5 क्यू 6 पास्को एक्ट 3 (1) डब्लू (11) 3 (2) (वीए) 5सी, 5 टी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नाबालिग बालिका और बच्ची स्वस्थ अवस्था पर हैं।
जबलपुर खेरमाई मंदिर में इंस्पेक्टर की बेटी से छेड़छाड़,नहीं कराया मामला दर्ज
NCL की परीक्षा में कार्मिक विभागों के अधिकारियों ने अपने मुन्नाभाई छात्रों की करा दी नियुक्ति !
CM शिवराज बोले,पत्थरबाज समाज के दुश्मन,बनाएंगे कड़ा कानून,होगी सजा
इस नेता ने PM मोदी को बताया हिटलर,आरएसएस मुख्यालय और मोहन भागवत को उड़ाने की दी धमकी,सुनें